- भारत का जिंबाब्वे दौरा 2022 - वनडे सीरीज
- तीसरे वनडे मैच का आयोजन हरारे स्पोर्ट्स क्लब में होगा
- टीम इंडिया सीरीज पर 2-0 के अंतर से कर चुकी है कब्जा
भारत और जिंबाब्वे के बीच तीन मैच की वनडे सीरीज के दो मुकाबले खेले जा चुके हैं। सीरीज के पहले दो मैच में भारतीय टीम ने धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए सीरीज अपने नाम कर चुकी है। पहला मैच भारत ने 10 विकेट और दूसरा मैच 5 विकेट के अंतर से अपने नाम किया था। ऐसे में औपचारिकता रह गया सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला सोमवार को खेला जाएगा।
शनिवार को खेले गए दूसरे मुकाबले में केएल राहुल की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने जीत के लिए मिले 162 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए लक्ष्य को 25.4 ओवर में 5 विकेट रहते हासिल कर लिया और सीरीज अपने नाम कर ली। ऐसे में आइए जानते हैं कि सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला कब, कहां खेला जाएगा।
भारत और जिंबाब्वे के बीच तीसरा वनडे मैच कब खेला जाएगा? (When will IND vs ZIM 3rd ODI match be played?)
भारत और जिंबाब्वे के बीच तीसरा वनडे मुकाबला 22 अगस्त (सोमवार) को खेला जाएगा।
भारत और जिंबाब्वे के बीच तीसरा वनडे कहां खेला जाएगा? (Where will IND vs ZIM 3rd ODI match be played?)
भारत और जिंबाब्वे के बीच तीसरा वनडे मैच हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेला जाएगा।
मेजबान जिंबाब्वे और टीम इंडिया के बीच तीसरा वनडे मैच भारतीय समय के मुताबिक कितने बजे शुरू होगा? (IND vs ZIM 3rd ODI start timing)
भारत-जिंबाब्वे तीसरा वनडे मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 12.45 बजे से शुरू होगा। टॉस मैच शुरू होने से आधे घंटे पहले होगा।
जिंबाब्वे और टीम इंडिया के बीच तीसरे वनडे मैच का लाइव प्रसारण किस चैनल पर होगा (IND vs ZIM 3rd ODI Live telecast)
भारत और जिंबाब्वे के बीच तीसरे वनडे मैच का लाइव प्रसारण फैंस भारत में सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकेंगे।
भारत-जिंबाब्वे तीसरे वनडे मैच की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग कहां देख सकते हैं? (Where to watch India vs Zimbabwe 3rd ODI Live streaming)
भारत और जिंबाब्वे के बीच तीसरे वनडे मैच की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग आप सोनी लिव ऐप पर देख सकते हैं। इसके अलावा मैच से संबंधित कवरेज आप टाइम्सनाउ नवभारत पर हासिल कर सकेंगे।