लाइव टीवी

ऑस्ट्रेलिया को लगा चौथे टेस्ट से पहले झटका, टीम से बाहर हुआ अहम खिलाड़ी 

Updated Jan 14, 2021 | 08:42 IST

मेजबान ऑस्ट्रेलिया को भारत के खिलाफ शुक्रवार को गाबा में खेले जाने वाले सीरीज के चोथे टेस्ट से पहले झटका लगा है। सिडनी में बल्ले की चमक दिखाने वाला ये खिलाड़ी चौथे टेस्ट में नहीं खेलेगा।

Loading ...
विल पुकोवस्की
मुख्य बातें
  • फिटनेस टेस्ट नहीं पास कर पाए विल पुकोवस्की, डेब्यू टेस्ट में जड़ा था अर्धशतक
  • ऑस्ट्रेलिया ने निर्णायक टेस्ट से पहले किया अपनी एकादश का ऐलान
  • पुकोवस्की की की जगह लेने वाले खिलाड़ी का टिम पेन ने किया ऐलान

ब्रिस्बेन: भारत के खिलाफ ब्रिस्बेन के गाबा मैदान पर शुक्रवार से खेले जाने वाले सीरीज चौथे और निर्णायक टेस्ट से पहले मेजबान टीम को तगड़ा झटका लगा है। सिडनी में टेस्ट डेब्यू करने वाले विल पुकोवस्की कंधे की चोट के कारण चौथे टेस्ट से बाहर हो गए है। एक तरफ भारतीय टीम पहले से ही खिलाड़ियों के चोटिल होकर सीरीज से बाहर हो रहे हैं। लेकिन ऑस्ट्रेलिया के साथ भी ऐसी ही परेशानी खड़ी होती दिख रही है। 

पहले दो टेस्ट में विल पुकोवस्की और डेविड वॉर्नर चोट के कारण नहीं खेल सके थे। ऑस्ट्रेलियाई टीम को ओपनिंग पार्टनर को लेकर इस दौरान संघर्ष करना पड़ा। लेकिन सिडनी में दोनों की वापसी हुई। वॉर्नर का बल्ला तो खामाश रहे लेकिन पुकोवस्की अपने डेब्यू टेस्ट की पहली पारी में 62 रन बनाकर अपनी टीम को अच्छी शुरुआत दी। दूसरी पारी में वो 10 रन बना सके। ऐसे में चौथे टेस्ट मैच से बाहर होना ऑस्ट्रेलिया के लिए तगड़ा झटका है। 

फिटनेस नहीं साबित कर पाए पुकोवस्की
सिडनी में फील्डिंग करते हुए पुकोवस्की चोटिल हो गए थे। ऐसे में बुधवार को जस्टिन लैंगर ने कहा था कि उनके कंधे में पहले सूजन थी लेकिन वो इस चोट से नहीं उबर सके हैं। अगर वो चौथे टेस्ट में नहीं खेलते हैं तो उनकी जगह मार्कस हैरिस को मौका दिया जाएगा इस बात का ऐलान उन्होंने बुधवार को ही कर दिया था। लेकिन गुरुवार को पुकोवस्की अपनी फिटनेस साबित करने में असफल रहे। उन्होंने बुधवार को अभ्यास भी नहीं किया था लेकिन गुरुवार को इनडोर अभ्यास किया। ऐसे में कप्तान टिम पेन ने पुकोवस्की के गाबा टेस्ट से बाहर होने और डेविड वॉर्नर के खेलने की पुष्टि की। 

मार्कस हैरिस को मिली जगह, वॉर्नर के साथ करेंगे सीरीज का आगाज
पेन ने कहा, उन्होंने आज वापसी की पुरजोर कोशिश की लेकिन ऐसा नहीं हो सका। उन्हें हमारी चिकित्सा टीम के साथ थोड़ा और काम करना होगा और यह जानना होगा कि उनकी चोट किस दिशा में आगे बढ़ रही है। निश्चित तौर पर वो सीरीज के आखिरी टेस्ट के लिए टीम में नहीं होंगे और मार्कस हैरिस उनकी जगह लेंगे। 

अब तक करियर में 9 टेस्ट खेलने वाले हैरिस पिछले साल एशेज में खेलते नजर आए थे। इसके अलावा दो साल पहले भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे के समय भी वो टीम का हिस्सा थे और सिडनी में 79 रन की पारी खेली थी।  

चौथे टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की एकादश: डेविड वॉर्नर, मार्कस हैरिस, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, मैथ्यू वेड, कैमरून ग्रीन, टिम पेन(कप्तान और विकेटकीपर), पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, नाथन लॉयन, जोश हेजलवुड। 
 

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल