लाइव टीवी

IPL 2022: सुनील गावस्कर ने केएल राहुल को दी तगड़ी सलाह, बोले- लखनऊ के लिए ओपनिंग के साथ-साथ ये काम भी करें

Updated Apr 04, 2022 | 18:13 IST

Sunil Gavaskar on KL Rahul: सुनील गावस्कर का कहना है कि केएल राहुल को लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए ओपनिंग करने के साथ-साथ फिनिशर की भूमिका भी निभानी चाहिए।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspTwitter
केएल राहुल
मुख्य बातें
  • इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2022
  • केएल राहुल लखनऊ टीम के कप्तन हैं
  • राहुल बतौर सलामी बल्लेबाज उतरते हैं

मुंबई: महान सलामी बल्लेबाज सुनील गावस्कर चाहते हैं कि लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम के कप्तान केएल राहुल 16वें ओवर तक बल्लेबाजी करने का प्रयास करें जिससे उनकी टीम हमेशा बड़ा स्कोर बनाने की दौड़ में बनी रहेगी। गुजरात टाइंटस के खिलाफ पांच विकेट की हार के साथ अपने अभियान की शुरुआत करने वाली लखनऊ की टीम ने चार बार के चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स को छह विकेट से हराकर टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत दर्ज की।

सुपर किंग्स के 211 रन के मुश्किल लक्ष्य का पीछा करते हुए सुपर जायंट्स ने 19.3 ओवर में जीत दर्ज की जिसमें एविन लुईस और आयुष बडोनी की अहम भूमिका रही। इससे पहले राहुल ने 26 गेंद में 40 रन बनाए और उनके साथी सलामी बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक ने भी अर्धशतक जड़कर टीम को अच्छी शुरुआत दी थी। गावस्कर ने स्टार स्पोर्ट्स पर ‘क्रिकेट लाइव’ पर कहा, 'वह सिर्फ ऐसा खिलाड़ी नहीं है जो पारी का आगाज करके टीम को अच्छी शुरुआत दिलाए।'

उन्होंने कहा, 'उसके पास सभी शॉट मौजूद हैं जिससे कि वह मैच को खत्म कर सके। इसलिए अगर वह 15वें-16वें ओवर तक खेलता है तो लखनऊ की टीम 200 का स्कोर खड़ा कर सकती है।'  गावस्कर ने कहा कि राहुल क्रीज पर कितना समय टिकते हैं यह लखनऊ के लिए नतीजे तय करेगा। उन्होंने कहा, 'राहुल किसी भी टीम का महत्वपूर्ण हिस्सा है। वह पारी का आगाज करता है और उसे बल्लेबाजी के लिए 20 ओवर मिलते हैं। वह तेज गति से रन बनाता है। मुझे लगता है कि उसमें फिनिशर की भूमिका निभाने की भी क्षमता है।'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल