लाइव टीवी

INDvENG: टेस्ट सीरीज के आगाज से पहले बोले जोफ्रा आर्चर, नहीं काम आएगा ये अनुभव 

Updated Feb 03, 2021 | 08:34 IST

आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलने वाले जोफ्रा आर्चर भारत में पहली बारे लाल गेंद से टेस्ट क्रिकेट खेलने जा रहे हैं उन्होंने इसके बारे में बयान दिया है। जानिए उन्होंने क्या कहा?

Loading ...
जोफ्रा आर्चर
मुख्य बातें
  • पहली बार भारतीय सरजमीं पर टेस्ट क्रिकेट खेलने जा रहे हैं जोफ्रा आर्चर
  • आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के लिए टी20 क्रिकेट खेलने का है लंबा अनुभव
  • बेन स्टोक्स के साथ भारत दौरे पर टीम से पहले पहुंच गए थे आर्चर

चेन्नई: भारत में पहली बार टेस्ट मैच खेलने के लिए तैयार इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफरा आर्चर ने कहा है कि मेजबान टीम के खिलाफ होने वाली आगामी टेस्ट सीरीज में आईपीएल का उनका अनुभव काम नहीं आएगा। आर्चर पिछले कुछ समय से भारत में आईपीएल में खेलते आ रहे हैं। लेकिन वह पहली बार यहां टेस्ट मैच खेलेंगे। भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट शुक्रवार से चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा।

आर्चर, स्टोक्स और सलामी बल्लेबाज रोरी बर्न्‍स को इंग्लैंड के श्रीलंका दौरे से आराम दिया गया था और ये टीम से पहले ही भारत पहुंच गए थे। उन्होंने अपनी टीम से पहले ही अभ्यास शुरू कर दिया था। आर्चर ने मंगलवार को मीडिया से कहा, 'मैं कभी यहां टेस्ट क्रिकेट नहीं खेला हूं। आप वास्तव में इसकी तुलना नहीं कर सकते (भारत में टेस्ट और सीमित ओवरों की क्रिकेट खेलने की)।'

उन्होंने अपनी गेंदबाजी स्पेल को लेकर कहा कि यह टीम संयोजन पर निर्भर करेगा। आर्चर ने कहा, 'अगर हम तीन तेज गेंदबाजों के साथ खेलते हैं तो मुझे लगता है कि मुझे ज्यादा लंबे स्पैल्स में गेंदबाजी नहीं करनी पड़ेगी। मुझे लगता है कि यह गेंदबाजों की क्वालिटी और समय पर निर्भर करेगा।'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल