लाइव टीवी

एमएस धोनी का गुस्‍सा बहुत खराब है, पठान ने बताया जब माही ने फेंक दिया था बल्‍ला और...

Updated Oct 19, 2020 | 16:33 IST

MS Dhoni: टीम इंडिया के पूर्व कप्‍तान एमएस धोनी को 'कैप्‍टन कूल' की उपाधि मिली हुई है। मगर इरफान पठान ने बताया कि माही का गुस्‍सा बहुत खराब है। उन्‍होंने एक किस्‍सा बताया जब गुस्‍से में धोनी ने...

Loading ...
एमएस धोनी
मुख्य बातें
  • धोनी को विश्‍व क्रिकेट में सबसे शांत दिमाग वाले कप्‍तानों में से एक माना जाता है
  • लॉकडाउन के दौरान कई क्रिकेटर्स ने घटनाएं बताईं जब धोनी ने आपा खोया
  • गौतम गंभीर और इरफान पठान ने भी ऐसे दो घटनाएं फैंस के साथ साझा की

नई दिल्‍ली: टीम इंडिया के पूर्व कप्‍तान एमएस धोनी को किसी परिचय की जरूरत नहीं है। धोनी ने अपनी कप्‍तानी से दुनिया में भारतीय क्रिकेट को बुलंदियों पर पहुंचाया है। टीम बहुत ज्‍यादा दबाव में क्‍यों न हो, सभी को पता है कि शांत स्‍वभाव वाले कैप्‍टन कूल एमएस धोनी है न, सब ठीक हो जाएगा।

कई लोगों का मानना है कि कप्‍तानी के मामले में विराट कोहली का कार्य प्रगति पर है जबकि एमएस धोनी अपने आप को विश्‍व क्रिकेट में सफल कप्‍तान के रूप में स्‍थापित कर चुके हैं। भारतीय क्रिकेट टीम में कप्‍तान के रूप में धोनी ने काफी सफलता हासिल की। वह अपने शांत स्‍वभाव और दबाव में शांत रहते हुए बोल्‍ड फैसले लेने के लिए मशहूर रहे। हालांकि, लॉकडाउन के दौरान कई क्रिकेटर्स ने ऐसी घटनाओं का खुलासा किया जहां रांची के सुपरस्‍टार ने क्रिकेट के मैदान पर अपना आपा खोया था।

टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान ने धोनी के नेतृत्‍व में काफी क्रिकेट खेली है। इरफान ने एक घटना याद की जब रांची के सुपरस्‍टार ने गुस्‍से में अपना बल्‍ला फेंक दिया और फिर अभ्‍यास के लिए देरी से आए क्‍योंकि वॉर्म-अप सत्र में उन्‍हें गलत तरीके से आउट दे दिया था।

पठान ने स्‍टार स्‍पोर्ट्स के शो क्रिकेट कनेक्‍टेड में कहा, '2006-07 की यह घटना है। वॉर्म अप के दौरान हमारा मैच था दाएं और बाएं हाथ के बल्‍लेबाज एक-साथ क्रीज पर मौजूद होंगे। वॉर्म-अप खत्‍म होने के बाद हम लोग अपने अभ्‍यास में जुट जाते थे। वॉर्म-अप के दौरान दो टीमें होती थी। एक बार एमएस धोनी को आउट दे दिया, जबकि उनका मानना था कि वह आउट नहीं हैं। उन्‍होंने अपना बल्‍ला फेंका और ड्रेसिंग रूम में गुस्‍सा निकाला व अभ्‍यास के लिए देरी से आए। तो एमएस धोनी को गुस्‍सा आता है।'

गुस्‍सा होते थे धोनी

टीम इंडिया के पूर्व ओपनर गौतम गंभीर अपनी आक्रमकता के लिए जाने जाते थे। गंभीर ने भी कुछ घटनाएं याद की जब धोनी अपना आपा खो बैठे थे। दिल्‍ली के क्रिकेटर ने मजाकिया लहजे में कहा कि धोनी अपनी पीढ़ी के अन्‍य कप्‍तानों की तुलना में जरूर शांत थे, लेकिन वह गंभीर से शांत जरूर थे।

गंभीर ने कहा, 'लोग कहते हैं कि धोनी को कभी अपना आपा खोते हुए नहीं देखा है, लेकिन मैंने कई बार देखा है। 2007 वर्ल्‍ड कप के दौरान और अन्‍य विश्‍व कप में जब हमारा प्रदर्शन अच्‍छा नहीं था, तब वह गुस्‍सा हुए। वह इंसान हैं और उन्‍हें प्रतिक्रिया देने की आजादी है। इसलिए उनका गुस्‍सा करना पूरी तरह जायज है। चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स में अगर कोई खराब फील्डिंग करे या कैच टपकाए तो वह गुस्‍सा होते हैं। जी हां, धोनी शांत हैं। वह अन्‍य कप्‍तानों से शांत हो सकते हैं। मगर मेरे से ज्‍यादा शांत तो हर हाल में हैं।'

कुलदीप यादव, मोहित शर्मा और मोहम्‍मद शमी जैसे कई भारतीय क्रिकेटर्स धोनी के गुस्‍से से जुड़े किस्‍से साझा कर चुके हैं। इससे धोनी का क्रिकेट फैंस के सामने अलग रूप निकलकर सामने आया है। अधिकांश क्रिकेटर्स के समान धोनी अपने गृहनगर रांची में हैं, जहां वो परिवार के साथ खुशनुमा समय बिता रहे हैं। साक्षी धोनी ने इंस्‍टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें धोनी सफेद दाढ़ी में नजर आ रहे हैं। उनकी यह फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। धोनी आईपीएल से क्रिकेट एक्‍शन में लौटने वाले थे, लेकिन कोरोना वायरस के कारण इस साल आईपीएल अनिश्चितकाल के लिए स्‍थगित हो गया है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल