- रहाणे ने इन्स्टाग्राम चैट के दौरान बताया किस गेंदबाज का सामना करना है चुनौतीपूर्ण
- कौन से खिलाड़ी हैं अजिक्य रहाणे का आदर्श
- रहाणे ने बताया लॉकडाउन का क्या है सकारात्मक पक्ष और वो कैसे गुजार रहे हैं वक्त
मुंबई: भारतीय टेस्ट टीम के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे का बल्ला करियर की शुरुआत से ही घरेलू सरजमीं से ज्यादा विदेश में चला है। राहुल द्रविड़ के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद वो विदेशी सरजमीं पर टीम इंडिया की रीढ़ बनतकर उभरे। ऑस्ट्रेलिया, द. अफ्रीका, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड की पिचों पर भारतीय बल्लेबाजों को उछाल के साथ तालमेल बैठाने में दिक्कत आती रही है।
ऐसे में करियर में हर तरह की पिचों पर खेल चुके अजिंक्य रहाणे का मानना है कि इंग्लैंड में उसके तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन का सामना करना सबसे चुनौतीपूर्ण है। इंडियन आइल द्वारा आयोजित इंस्टाचैट के दौरान रहाणे ने कहा, 'अगर किसी एक गेंदबाज की बात करें तो इंग्लैंड में जेम्स एंडरसन को खेलना काफी कठिन है। उसे हालात की बखूबी जानकारी है।'
टेस्ट क्रिकेट में 4000 से ज्यादा रन बना चुके रहाणे इंग्लैंड और वेस्टइंडीज में शतक जमा चुके हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के कारण लॉकडाउन के इस दौर में मानसिक रूप से फिट रहना बेहद जरूरी है। उन्होंने कहा, 'इस समय मानसिक तौर पर सकारात्मक रहना काफी जरूरी है। मैं मानसिक तौर पर अपने खेल की समीक्षा कर रहा हूं। मानसिक फिटनेस बहुत जरूरी है।'
कोविड 19 के प्रकोप के कारण दुनिया भर में खेल बंद हैं। भारत में भी इंडियन प्रीमियर लीग को अनिश्चितकाल के लिये स्थगित कर दिया गया है। रहाणे ने लॉकडाउन के सकारात्मक पहलू का जिक्र करते हुए कहा, 'यह दु:खद है लेकिन इसका सकारात्मक पहलू यह है कि मैं अपने परिवार के साथ समय बिता रहा हूं। मेरी बेटी छह महीने की है और मैं उसे समय दे रहा हूं।'
चैट के दौरान रहाणे सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़ और टेनिस स्टार रोजर फेडरर को अपना आदर्श बताया।