लाइव टीवी

जसप्रीत बुमराह की चुनौती का सामना करने को बेकरार है पाकिस्‍तान का ये बल्‍लेबाज, ऐसे ललकारा

Updated May 26, 2020 | 06:00 IST

Shan Masood on Jasprit Bumrah: पाक बल्‍लेबाज शान मसूद ने कहा कि उन्‍होंने कभी भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का सामना नहीं किया है। वह इस चुनौती का सामना करना चाहते हैं। जानिए उन्‍होंने और क्‍या कहा।

Loading ...
जसप्रीत बुमराह
मुख्य बातें
  • शान मसूद ने जसप्रीत बुमराह की चुनौती का सामना करने की बात कही
  • मसूद ने कहा कि डेल स्‍टेन का सामना करने में उन्‍हें काफी दिक्‍कत हुई
  • मसूद की नजर में पैट कमिंस इस समय दुनिया के सर्वश्रेष्‍ठ तेज गेंदबाज हैं

नई दिल्‍ली: टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को आधुनिक युग के सर्वश्रेष्‍ठ तेज गेंदबाजों में से एक माना जाता है। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने तब सुर्खियां बटोरी जब उन्‍होंने 2013 आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए खेलना शुरू किया। अब तेज गेंदबाज क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में टीम इंडिया का नियमित सदस्‍य बन चुका है। 

बुमराह ने अब तक 14 टेस्‍ट खेले, जिसमें 20.3 की औसत से 68 विकेट चटकाए। उन्‍होंने 64 वनडे में 24.4 की औसत से 104 विकेट झटके। बुमराह टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 50 से ज्‍यादा विकेट लेने वाले भारत के पहले तेज गेंदबाज हैं। इसके अलावा स्पिनर्स युजवेंद्र चहल और रविचंद्रन अश्विन ही यह कमाल कर सके हैं।

बुमराह आईसीसी गेंदबाजों की रैंकिंग वनडे और टेस्‍ट दोनों में शीर्ष 10 में शामिल हैं। इनके आंकड़ें को देखते हुए समझना आसान है कि किसी भी विपक्षी टीम के बल्‍लेबाज के लिए इनका सामना करना आसान नहीं। मगर इसके बावजूद पाकिस्‍तान के बल्‍लेबाज शान मसूद ने कहा कि वह बुमराह की चुनौती का सामना करने के लिए बेकरार हैं। 

यूट्यूब पर क्रिकास्‍ट को दिए इंटरव्‍यू में पाकिस्‍तानी बल्‍लेबाज से जब पूछा गया कि वह किस गेंदबाजा का सामना करना चाहते हैं। इसके जवाब में 30 साल के मसूद ने कहा, 'मेरे ख्‍याल से जब हम दुनिया के तेज गेंदबाजों की बात करते हैं तो मैंने कभी जसप्रीत बुमराह का सामना नहीं किया। यह ऐसी चुनौती है, जिसका मैं जरूर सामना करना चाहूंगा।'

यहां देखें शान मसूद का वीडियो

पैट कमिंस नंबर-1

शान मसूद ने बताया कि उन्‍होंने अपने करियर में अब तक जिन तेज गेंदबाजों का सामना किया है, उसमें सर्वश्रेष्‍ठ कौन है। मसूद ने कहा, 'पिछले कुछ समय में मैंने किन तेज गेंदबाजों के खिलाफ खेला और उसमें सर्वश्रेष्‍ठ कौन है, इस बारे में बात करते हुए मेरे निजी पसंदीदा डेल स्‍टेन हैं। ऑस्‍ट्रेलिया के पैट कमिंस भी उसी जगह पर हैं। अगर पिछले कुछ समय पर ध्‍यान दूं तो मैं कगिसो रबाडा और जेम्‍स एंडरसन का नाम भी लेता, जिन्‍होंने मुझे कई बार आउट किया है।'

उन्‍होंने आगे कहा, 'मैं पैट कमिंस के बारे में कह सकता हूं कि उनका सामना करना सबसे मुश्किल है। वह दुनिया में इस समय नंबर-1 टेस्‍ट गेंदबाज हैं। यह टाइटल अपने आप ही बता देता है कि वो कितने शानदार गेंदबाज हैं।'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल