- जोफ्रा आर्चर ने किया कोविड-19 नियमों का उल्लंघन
- दूसरे टेस्ट से पहले जोफ्रा आर्चर को टीम से बाहर किया गया
- जोफ्रा आर्चर को आंतरिक अनुशासनात्मक कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा
मैनचेस्टर: इंग्लैंड के प्रबंधन संचालक एश्ले जाइल्स के मुताबिक जोफ्रा आर्चर के कोरोना वायरस नियमों का उल्लंघन करना संभावित आपदा है, जिससे भारी रकम का नुकसान भुगतना पड़ सकता है। इंग्लैंड ने नाटकीय अंदाज में घोषणा की थी कि जोफ्रा आर्चर को दूसरे टेस्ट के लिए बाहर किया जा रहा है। इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट गुरुवार को मैनचेस्टर में शुरू हुआ।
आर्चर का नाम इसलिए टीम से हटाया गया क्योंकि वह सोमवार को अपने घर ब्रिटन चले गए। उन्होंने इस तरह कोरोना वायरस के लिए बनाए सख्त दिशा-निर्देशों का उल्लंघन किया। आर्चर जिस व्यक्ति से मिले, उसके कोविड-19 के टेस्ट की रिपोर्ट निगेटिव पाई गई है। आर्चर के नियमों के उल्लंघन पर इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने दमदार प्रयास करते हुए वेस्टइंडीज और पाकिस्तान को राजी किया कि वह अपने कार्यक्रम के मुताबिक आगे बढ़े जबकि ब्रिटेन में कोरोना वायरस के कारण कई लोगों की जान जा चुकी है।
भारी नुकसान हो सकता है: जाइल्स
आयरलैंड और ऑस्ट्रेलिया को भी इस सीजन में इंग्लैंड का दौरा करना है। इससे पहले इस बात की चिंता जताई जा रही थी कि कोविड-19 के कारण 2020 इंग्लिश क्रिकेट कार्यक्रम धूल सकता है। ईसीबी को इससे भारी रकम का नुकसान होता। ओल्ड ट्रेफर्ड के टीम होटल में पांच दिन का पृथकवास आवश्यक था। ऐसे में आर्चर को आंतरिक अनुशासनात्मक कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा।
जाइल्स ने गुरुवार को दिन का खेल समाप्त होने के बाद पत्रकारों से बातचीत में कहा, 'यह बड़ी आपदा हो सकती है। इसका उलटा परिणाम हमारे पूरे सीजन पर पड़ सकता है, जिससे हमें भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है। अनुशासनात्मक कार्रवाई से आर्चर को गुजरना होगा। ब्रिटीश सरकार और विरोधियों की मदद से इस सीरीज के नियम तय किए गए थे और हम इसी के साथ आगे बढ़ेंगे।'
आर्चर ने मांगी माफी
हालांकि, जाइल्स ने युवा तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए कहा, 'युवा लड़के गलतियां करते हैं। मुझे ऐसे लोग बताइए, जिसने कभी गलती नहीं की हो और मैं आपको झूठा दिखाउंगा। जोफ्रा इससे जरूर सीखेगा। हम उसका समर्थन करेंगे और आगे बढ़ेंगे। वह अच्छा युवा खिलाड़ी है। कड़ी मेहनत करता है और टीम के लिए काफी उपयोगी है। इस मौके पर उससे गलती हुई।'
दोनों टीमें एजियस बाउल में जैव सुरक्षित माहौल में थी और मैनचेस्टर में आखिरी दो मैच खेले जाने थे। गुरुवार को खेल शुरू होने से पहले आर्चर की माफी का बयान ईसीबी ने जारी किया, जिसमें कहा गया था, 'मैंने जो किया, उसके लिए माफी मांगता हूं। मैंने न सिर्फ अपने आप को बल्कि पूरी टीम और प्रबंधन को खतरे में डाला। मैं अपने एक्शंस के परिणाम भुगतने को तैयार हूं। और मैं जैव सुरक्षित माहौल में रह रहे सभी लोगों से माफी मांगता हूं।'