- आगामी आईपीएल सीजन से पहले दिल्ली कैपिटल्स को झटका
- टूर्नामेंट की शुरुआत में दिल्ली कैपिटल्स को नहीं मिलेगा दो धुरंधरों का साथ
- कगिसो रबाडा और एनरिच नोर्ट्जे नहीं खेलेंगे पहला मुकाबला
मुंबई: दिल्ली कैपिटल्स के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा और एनरिच नोर्टजे मंगलवार को मुंबई पहुंच गए लेकिन सात दिन के पृथकवास के कारण चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ शनिवार को आईपीएल का पहला मैच नहीं खेल सकेंगे।
दक्षिण अफ्रीका के इन दोनों तेज गेंदबाजों को टीम में बरकरार रखा गया चूंकि पिछले सत्र में दिल्ली को फाइनल में पहुंचाने में इनका अहम योगदान था ।
टीम ने एक बयान में कहा , ‘‘दिल्ली कैपिटल्स के तेज गेंदबाज कैगिसो रबाडा और एनरिच नोर्किया मंगलवार को मुंबई में टीम होटल में पहुंच गए । वे एक सप्ताह पृथकवास पर रहेंगे।’’
इस बार दिल्ली की कप्तान विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत कर रहे हैं क्योंकि नियमित कप्तान श्रेयस अय्यर चोट के कारण इस सत्र से बाहर हैं। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि टीम संयोजन कैसा रहता है।
दिल्ली कैपिटल्स की आईपीएल 2021 टीम
रिषभ पंत (कप्तान), शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, अमित मिश्रा, ईशांत शर्मा, अवेश खान, प्रवीण दुबे, कगिसो रबाडा, एनरिक नार्टजे, मार्कस स्टोइनिस, शिमरोन हेटमायर, क्रिस वोक्स, हर्षल पटेल, टॉम कुरन, स्टीव स्मिथ, सैम बिलिंग्स, उमेश यादव, रीपल पटेल, विष्णु विनोद, लुकमान हुसैन मेरीवाला, एम सिद्धार्थ, डेनियल सैम्स, रविचंद्रन अश्विन और ललित यादव।