- क्रिकेट जगत कोरोना के खिलाफ जंग में मदद के लिए आ रहा है आगे
- बीसीसीआई ने शनिवार को किया 51 करोड़ रुपये दान करने का ऐलान
- कर्नाटक क्रिकेट संघ ने अब दिए 1 करोड़ रुपये दान
नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने शनिवार को कोरोना के खिलाफ जंग के लिए अपना खजाना खोलते हुए 51 करोड़ रुपये की राशि पीएम केयर्स फंड में दान करने का ऐलान किया था। बीसीसीआई ने अपनी प्रेस रिलीज में कहा था कि राज्य क्रिकेट संघ भी अपनी ओर से इस महामारी के खिलाफ लड़ाई में अपनी ओर से यथासंभव योगदान करेंगे।
ऐसे में रविवार को कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ (केएससीए) ने कोविड-19 खिलाफ देश की लड़ाई के लिये 50-50 लाख रुपये केंद्र सरकार और राज्य सरकार को दान में देने का ऐलान किया। केएससीए प्रवक्ता ने कहा, 'केएससीए बीसीसीआई के जरिये प्रधानमंत्री के नागरिक सहायता और आपात स्थिति राहत कोष में 50 लाख रुपये और मुख्यमंत्री कर्नाटक सरकार राज्य राहत कोष में 50 लाख रुपये का योगदान करना चाहता है।'
उन्होंने कहा, 'यह दान केंद्र और राज्य की आपदा प्रबंधन क्षमताओं को मजबूत करने और भारतीय नागरिकों की रक्षा करने तथा कोविड-19 से निपटने के लिये अनुसंधान को प्रोत्साहित करने में योगदान देने के लिये है। हम अन्य जरूरी सहयोग मुहैया कराने के लिये भी प्रतिबद्ध हैं।'
इन राज्य क्रिकेट संघों ने भी किया दान
केएससीए के अलावा कुछ अन्य राज्य संघों पहले ही अपनी ओर से मदद का ऐलान कर चुके हैं। जिसमें बंगाल क्रिकेट संघ, मुंबई क्रिकेट संघ और सौराष्ट्र और असम क्रिकेट संघ शामिल हैं। मुंबई क्रिकेट संघ (एमसीए) ने महामारी से लड़ने के लिए महाराष्ट्र सरकार को 50 लाख रुपए देने का फैसला किया था। एमसीके के सचिव मे इसके साथ ही कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो लोगों को पृथक रखने के लिए वो अपने स्टेडियम देने को तैयार है। वहीं बंगाल क्रिकेट संघ ने 25 लाख रुपये मुख्यमंत्री राहत कोष में दान किए। वहीं सौराष्ट्र क्रिकेट संघ ने केंद्र और राज्य सरकार के आपदा कोष में 21-21 लाख रुपये दान किए।