लाइव टीवी

'चुप रहकर बल्‍लेबाजी करो, बच्‍चे लग रहे हो': केसरिक विलियम्‍स को याद आया विराट कोहली से हुआ विवाद

Updated May 12, 2020 | 07:44 IST

Kesrick Williams and Virat Kohli: भारत और वेस्‍टइंडीज के बीच हैदराबाद में टी20 इंटरनेशनल मैच खेला गया था। भारतीय कप्‍तान ने नाबाद 94 रन की पारी खेली थी। विलियम्‍स ने 16 की इकॉनोमी से रन लुटाए थे।

Loading ...
विराट कोहली और केसरिक विलियम्‍स
मुख्य बातें
  • केसरिक विलियम्‍स और विराट कोहली के बीच हुआ था विवाद
  • विलियम्‍स ने 2017 में नोटबुक सेलिब्रेशन इजाद किया था
  • कोहली ने हैदराबाद टी20 में गेंदबाज को उन्‍हीं के अंदाज में जवाब दिया था

नई दिल्‍ली: वेस्‍टइंडीज के तेज गेंदबाज केसरिक विलियम्‍स का पिछले साल दिसंबर में भारतीय कप्‍तान विराट कोहली के साथ विवाद हुआ था। 2017 में तेज गेंदबाज ने अपना ट्रेडमार्क 'नोटबुक' जश्‍न मनाया था। हालांकि, कुछ महीने पहले हैदराबाद में खेले गए पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में कोहली ने तेज गेंदबाज को यह जश्‍न लौटाने का फैसला किया। इस मुकाबले में भारतीय कप्‍तान ने 50 गेंदों में 6 चौके और इतने ही छक्‍के की मदद से नाबाद 94 रन बनाए थे।

भारतीय टीम ने कप्‍तान की उम्‍दा पारी की बदौलत दो गेंदें शेष रहते 208 रन का विशाल लक्ष्‍य हासिल कर लिया। कोहली के दिमाग में विलियम्‍स के जश्‍न मनाने वाला स्‍टाइत ध्‍यान था। कोहली जब बल्‍लेबाजी करने आए, तो उन्‍होंने बाउंड्री जमाने के बाद बल्‍ले पर ऐसा इशारा किया मानो चेक साइन कर रहे हो। 30 साल के विलियम्‍स को महसूस नहीं हुआ कि हो क्‍या रहा है। जब 31 साल के कोहली ने कैरेबियाई गेंदबाज को स्‍लेज करने का प्रयास किया तो केसरिक ने कोहली को 'बच्‍चा' कहते हुए अपनी बल्‍लेबाजी पर ध्‍यान देने को कहा।

विलियम्‍स के हवाले से एक इंटरव्‍यू में कहा गया, 'विराट कोहली जब बल्‍लेबाजी करने आए, तो मेरे पास आकर बोले- नोटबुक सेलिब्रेशन वाली चीज आज रात यहां काम नहीं आने वाली। मैं भरोसा दिलाता हूं कि आज यह काम नहीं आएगी।'

मेरे सिर में घुस गए कोहली: विलियम्‍स

उस मैच में केसरिक ने 3.4 ओवर में 16.36 की बदतर इकॉनोमी रेट से 60 रन लुटाए। केसरिक विलियम्‍स की गेंद पर बाउंड्री जमाने के बाद कोहली ने नोटबुक सेलिब्रेशन मैदान पर करके सुर्खियां बटोरी। केसरिक को याद है कि कैसे कोहली उनके दिमाग में घुसे और उनकी गेंदों पर पूरे मैदान के कोनों में शॉट घुमाए। विलियम्‍स ने कहा, 'सच में! यह बात 2017 की है। हर बार मैं गेंद करूं तो वो कुछ बोलता था, लेकिन मैं जवाब देता था, दोस्‍त चुप रहो और बल्‍लेबाजी करो। असल में तुम्‍हारी बात बच्‍चों जैसी लग रही है। मगर उन्‍होंने सिर्फ इतना सुना कि क्‍या तुम चुप रहकर बल्‍लेबाजी कर सकते हो।'

विलियम्‍स ने आगे कहा, 'बच्‍चे वाली बात या और कुछ वो इसलिए नहीं सुन सके क्‍योंकि मैं अपने रन-अप पर जाते हुए यह बोल रहा था। मैंने सिर्फ इतना ही कहा, लेकिन वह लगातार बोले जा रहे थे। उस मैच में उन्‍होंने मेरी जमकर धुनाई की थी। मैं उलझ गया था क्‍योंकि वह मेरे सिर में घुस गए थे और मैं सोच रहा था कि ठीक हो जाएगा। वह मेरे दिमाग में घुस गया है, इसलिए मेरी धुनाई कर रहा है।'

अखबारों में छा गया

विलियम्‍स ने कहा, 'अगले दिन मैं भारत के अखबारों की शान था। ईमानदारी से कहूं तो मुझे बुरा लगा। मगर मैंने चुनौती ली। मुझे चुनौती लेना पसंद है और मुझे मशहूर होना अच्‍छा लगता है। उस पल मैंने खुद से कहा- कोहली तुम दुनिया में अच्‍छे खिलाड़ी हो, लेकिन तुम्‍हारी मुलाकात दुनिया के सबसे दृढ़संकल्पित खिलाड़ी से हुई है। जो कभी हिम्‍मत नहीं हारता। जो कभी ना नहीं कहता और टॉप पर आने के लिए जोर लगाता है। इस खिलाड़ी से तुम्‍हारी मुलाकात हुई है। जब चीजें खराब हुई तो मैंने चमक बिखेरी।'

मैच खत्‍म होने के बाद विराट ने कहा कि उन्‍होंने विलियम्‍स को हाई-फाइव देते हुए विरोधी खिलाड़ी की इज्‍जत करने की बात कही थी। दूसरे टी20 में विलियम्‍स ने विराट को अपना शिकार बनाया। फिर मुंबई में भारतीय कप्‍तान ने 29 गेंदों में 70 रन की तूफानी पारी खेली।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल