- भारत ने वेस्टइंडीज को तीसरे टी20 में 17 रन से हराया
- भारत ने टी20 सीरीज में वेस्टइंडीज का 3-0 से क्लीन स्वीप किया
- तीसरे टी20 के बाद किरोन पोलार्ड ने दिया बड़ा बयान
कोलकाता: वेस्टइंडीज के भारत दौरे का अंत बेहद निराशाजनक अंदाज में हुआ। कैरेबियाई टीम को रविवार को तीसरे व अंतिम टी20 इंटरनेशनल मैच में भारत के हाथों 17 रन की शिकस्त सहनी पड़ी। कोलकाता के ईडन गार्डन्स पर खेले गए मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी की और 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 184 रन बनाए। जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 9 विकेट पर 167 रन बना सकी। इसी के साथ मौजूदा दौरे पर वेस्टइंडीज का दूसरी बार क्लीन स्वीप हुआ। इससे पहले वनडे सीरीज में उसका 0-3 से सफाया हुआ था।
किरोन पोलार्ड के नेतृत्व वाली भारतीय टीम के लिए सबसे बुरी बात रही कि वह इस दौरे पर एक भी जीत दर्ज नहीं कर सकी। उसे पहले तीन वनडे और फिर तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों में क्लीन स्वीप झेलना पड़ा। वेस्टइंडीज के कप्तान किरोन पोलार्ड ने तीसरे टी20 में हार के बाद बताया कि उनकी टीम से कहां चूक हुई। मैच के बाद बात करते हुए पोलार्ड ने कहा, 'हम 15वें ओवर तक मैच में बने हुए थे। हमें अच्छी शुरूआत मिली। 8 ओवर में करीब 70 रन बना दिए थे। मगर हम इसे बढ़ा नहीं पाए।'
पोलार्ड ने आगे कहा, 'इस टी20 सीरीज में निकोलस पूरन ने निरंतरता दिखाई। रोवमैन पॉवेल ने दर्शाया कि वह सीमित ओवर टीम का हिस्सा बने रहना चाहते हैं। भारत में आकर खेलना हमेशा मुश्किल होता है। हमारे पास वनडे सीरीज जीतने का मौका भी था। अभी ये लड़के अपने पैर जमा रहे हैं। हमारा ध्यान आगे भविष्य पर लगा हुआ है कि यह किस तरह का प्रदर्शन करेंगे।'
कैरेबियाई कप्तान ने कहा, 'हमारे टी20 दृष्टिकोण से देखें तो हमारे पास अनुभव था, लेकिन हमने काम नहीं किया। अब विश्व कप आठ महीने दूर है। ये लड़के जितनी ज्यादा क्रिकेट खेलेंगे, उतना बेहतर होते जाएंगे।' बता दें कि निकोलस पूरन (61) जब तक क्रीज पर खड़े थे, तब तक वेस्टइंडीज की टीम की उम्मीदें बंधी हुई थी। शार्दुल ठाकुर ने जब 18वें ओवर में पूरन का शिकार किया, तब विंडीज टीम की उम्मीदें खत्म होने को आई। रोमारियो शेफर्ड (29) का प्रयास भी नाकाफी रहा।