लाइव टीवी

विश्व कप 2019 फाइनल की जर्सी दान करेगा ये कीवी खिलाड़ी

Updated May 02, 2020 | 16:18 IST

विश्व कप 2019(World Cup 2019 Final) के फाइनल में खेलने वाली न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के एक सदस्य ने कोरोना पीड़ितों की मदद के लिए फाइनल मुकाबले की अपनी जर्सी दान करने का फैसला किया है।

Loading ...
Henry Nicholls
मुख्य बातें
  • कीवी बल्लेबाज हेनरी निकोल्स ने किया अपनी विश्व कप 2019 फाइनल की जर्सी दान करने का फैसला
  • फाइनल मुकाबले में निकोल्स ने खेली थी 55 रन की पारी
  • जर्सी यूनीसेफ न्यूजीलैंड को दी जाएगी, इस पर फाइनल में खेलने वाली टीम के सभी सदस्यों के हस्ताक्षर हैं

वेलिंगटन: न्यूजीलैंड के बल्लेबाज हेनरी निकोल्स(Henry Nichols) ने क्रिकेट विश्व कप (2019) के फाइनल में पहनी जर्सी को कोविड-19 महामारी से प्रभावित हुए परिवारों की मदद के लिए दान देने का फैसला किया है। निकोल्स इस जर्सी को यूनिसेफ (संयुक्त राष्ट्र बाल कोष) न्यूजीलैंड को दान करेंगे।

यूनिसेफ(UNICEF) ने ट्वीट किया, 'न्यूजीलैंड के क्रिकेटर हेनरी निकोल्स ने 2019 क्रिकेट विश्व कप में इस्तेमाल की गयी जर्सी को दान देने का फैसला किया है जिस पर पूरी टीम के हस्ताक्षर होंगे। न्यूजीलैंड में परिवारों को खाना खिलाने वाले एक भाग्यशाली विजेता को इसे दिया जाएगा। अगर आप भी इसे हासिल करना चाहते है तो दान करिये।'

निकोल्स ने काले रंग की इस जर्सी का इस्तेमाल इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में खले गये फाइनल में किया था। इस रोमांचक मुकाबले में हालांकि किस्मत ने न्यूजीलैंड का साथ नहीं दिया। मैच टाई होने के बाद सुपर ओवर का सहारा लिया गया। सुपर ओवर भी टाई रहा। जिसे बाद अधिक बाउंड्री संख्या के आधार पर इंग्लैंड चैम्पियन बना।

फाइनल में 55 रन की पारी खेलने वाले निकोल्स ने कहा, 'लॉकडाउन शुरु होने के बाद से न्यूजीलैंड में खाने के पार्सल की मांग में तीन गुना इजाफा हुआ है। लोगों को दान करने के लिए प्रेरित करने के लिए मैंने अपनी शर्ट दान करने का फैसला किया।'

भारतीय कप्तान विराट कोहली और दक्षिण अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने भी आईपीएल के एक मैच से जुड़ी चीजों को नीलाम करने का फैसला किया है। इंग्लैंड के विकेटकीपर जोस बटलर ने विश्व कप फाइनल की जर्सी को नीलाम किया था।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल