- भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी20 इंटरनेशनल सीरीज
- भारत-न्यूजीलैंड का पहला मैच जयपुर में खेला जाएगा
- भारत-न्यूजीलैंड सीरीज से पहले जानिए रैंकिंग में टीमों की स्थिति क्या है
भारत और न्यूजीलैंड के बीच बुधवार को तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज का पहला मैच खेला जाएगा। इस मुकाबले के साथ ही भारतीय क्रिकेट में नए युग की शुरूआत होगी। हेड कोच राहुल द्रविड़ और टी20 कप्तान रोहित शर्मा अगले साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप की तैयारी में इसी सीरीज से जुट जाएंगे। न्यूजीलैंड का दम दुनिया हाल ही में यूएई में संपन्न टी20 विश्व कप 2021 में देख चुकी है। वह टूर्नामेंट में रनर्स-अप रही। अब टिम साउथी के नेतृत्व में न्यूजीलैंड की टीम भारत को उसी के घर में मात देना चाहेगी।
भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबला होना है तो तय है कि फैंस को भरपूर रोमांच मिलेगा। पहला मैच जयपुर में होना है, जहां ओस टॉस के समय से ही आ जाती है तो यहां रनों का अंबार लगना तय माना जा रहा है। इस हाई प्रोफाइल सीरीज से पहले आपको बता देते हैं कि आईसीसी की टी20 इंटरनेशनल रैंकिंग में टीमों का क्या हाल है। भारत और न्यूजीलैंड दुनिया को दो सशक्त टीमें हैं, लेकिन टी20 इंटरनेशनल रैंकिंग की गद्दी किसी और के सिर सजी हुई है।
इंग्लैंड का है रैंकिंग पर राज
आईसीसी टी20 इंटरनेशनल रैंकिंग में इस समय इंग्लैंड की टीम नंबर-1 पर काबिज है। इंग्लैंड को टी20 वर्ल्ड कप 2021 के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से शिकस्त मिली थी। इयोन मोर्गन के नेतृत्व वाली इंग्लैंड टीम 34 मैचों में 278 रेटिंग अंकों के साथ शीर्ष स्थान पर है। इसके बाद भारतीय टीम दूसरे स्थान पर काबिज है। भारतीय टीम का प्रदर्शन टी20 वर्ल्ड कप 2021 में निराशाजनक रहा क्योंकि सुपर 12 राउंड में ही उसका सफर रुक गया था। उल्लेखनीय है कि न्यूजीलैंड ने ही इंग्लैंड और भारत दोनों का टी20 वर्ल्ड कप 2021 में सफर समाप्त किया था। भारतीय टीम के 33 मैचों में 264 रेटिंग अंक हैं।
पाकिस्तान की टीम 40 मैचों में 263 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर काबिज है। बाबर आजम के नेतृत्व वाली पाकिस्तान टीम का टी20 वर्ल्ड कप 2021 के सेमीफाइनल में सफर समाप्त हुआ था। वह एकमात्र टीम थी, जो ग्रुप चरण में सभी मुकाबले जीतकर सेमीफाइनल में पहुंची थी। पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलिया ने सेमीफाइनल में 5 विकेट से मात दी थी। न्यूजीलैंड ने 34 मैचों में 258 अंकों के साथ चौथे स्थान पर है।
आईसीसी टी20 इंटरनेशनल रैंकिंग की टॉप-10 टीमें (ICC T20I Rankings Top-10 Teams)
- इंग्लैंड - 34 मैच, 278 रेटिंग
- भारत - 33 मैच, 264 रेटिंग
- पाकिस्तान - 40 मैच, 263 रेटिंग
- न्यूजीलैंड - 34 मैच, 258 रेटिंग
- दक्षिण अफ्रीका - 35 मैच, 253 रेटिंग
- ऑस्ट्रेलिया - 39 मैच, 246 रेटिंग
- अफगानिस्तान - 17 मैच, 232 रेटिंग
- बांग्लादेश - 34 मैच, 232 रेटिंग
- श्रीलंका - 30 मैच, 232 रेटिंग
- वेस्टइंडीज - 34 मैच, 226 रेटिंग
दक्षिण अफ्रीका की टीम आईसीसी टी20 इंटरनेशनल रैंकिंग में पांचवें स्थान पर काबिज है। प्रोटियाज टीम के 35 मैचों में 253 रेटिंग अंक हैं। दक्षिण अफ्रीका भी सुपर 12 राउंड से आगे नहीं बढ़ सकी थी। टी20 वर्ल्ड कप की नई चैंपियन ऑस्ट्रेलिया 39 मैचों में 246 रेटिंग के साथ छठें स्थान पर काबिज है। ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को फाइनल मुकाबले में 8 विकेट से मात दी थी।