- वेस्टइंडीज को दूसरे टेस्ट में शिकस्त झेलनी पड़ी
- वेस्टइंडीज और पाकिस्तान के बीच सीरीज 1-1 से बराबर रही
- वेस्टइंडीज के कप्तान ने कहा कि जायडेन सील्स स्टार बनने में है
किंग्सटन: वेस्टइंडीज को दूसरे व अंतिम टेस्ट में पाकिस्तान के हाथों 109 रन की शिकस्त का सामना करना पड़ा। वेस्टइंडीज और पाकिस्तान के बीच दूसरे टेस्ट का फर्क तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी रहे, जिन्होंने मैच में कुल 10 विकेट लिए। वेस्टइंडीज और पाकिस्तान के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज 1-1 से बराबर रही। मैच के बाद मेजबान टीम के कप्तान क्रैग ब्रेथवेट ने बताया कि उनकी टीम से कहां चूक हुई और इसके अलावा उन्होंने एक युवा खिलाड़ी के बारे में भविष्यवाणी भी की।
क्रैग ब्रेथवेट ने कहा, 'मेरे ख्याल से शुरूआत से ही हम 8 गेंद पीछे थे। मेरे ख्याल से मानसिकता में हम पिछड़ गए। टेस्ट क्रिकेट कभी आसान नहीं होता। सभी खिलाड़ी तकनीकी रूप से बल्लेबाजी कर सकते हैं, लेकिन यह सब मानसिकता पर निर्भर है। पहली 30 गेंदें हमेशा सबसे कठिन होती है और हमारे लिए महत्वपूर्ण है कि उस चरण से पार पाने के रास्ते तलाशे।'
यहां हुई विंडीज टीम से चूक
यह पूछने पर कि दूसरा टेस्ट हारने से ज्यादा निराश हैं तो वेस्टइंडीज के कप्तान क्रैग ब्रेथवेट ने कहा, 'मेरा अब भी मानना है कि यह सकारात्मक नतीजा है क्योंकि हमने सीरीज नहीं गंवाई है। हमने इस मैच में पहली पारी में खराब प्रदर्शन किया। हमें एक बार फिर गेंदबाजों की तारीफ करना होगी, जिन्होंने शानदार प्रदर्शन करके हमारी वापसी कराई। हमने सीरीज में कुछ बेहतर प्रदर्शन किया, लेकिन पहली पारी में खराब प्रदर्शन हमें भारी पड़ा और हम मैच गंवा बैठे।'
भविष्य का स्टार है ये कैरेबियाई खिलाड़ी: ब्रेथवेट
मैच के बाद वेस्टइंडीज के कप्तान क्रैग ब्रेथवेट ने अपने एक युवा तेज गेंदबाज की जमकर तारीफ की। जायडेन सील्स ने इस सीरीज में शानदार प्रदर्शन करके कप्तान को काफी प्रभावित किया। ब्रेथवेट ने कहा, 'जायडेन सील्स स्टार बनने वाला है। आप देखेंगे कि वह 250 से ज्यादा विकेट लेगा। मुझे पता है कि उसका भविष्य आगे उज्जवल है। हमारी गेंदबाजी समूह में अनुभव है, जो उन्हें मार्गदर्शन देगा। जायडेन सील्स भविष्य के स्टार हैं।'
इसके अलावा वेस्टइंडीज के कप्तान क्रैग ब्रेथवेट ने पाकिस्तान टीम की भी तारीफ की। उन्होंने कहा, 'गेंदबाजी ईकाई के रूप में पाकिस्तान का प्रदर्शन निरंतर अच्छा रहा। बल्लेबाजी की बात करें तो उनके खिलाड़ियों ने पहली पारी में ही बड़ा स्कोर खड़ा कर दिया था।'