- बांग्लादेश का जिंबाब्वे दौरा 2021 - मैच के पहले दिन बांग्लादेश का दबदबा
- ब्लेसिंग मुजरबानी की शानदार गेंदबाजी के बावजूद बांग्लादेश सम्मानजनक स्कोर की ओर
- लिटन दास शतक से चूके लेकिन सातवें विकेट के लिए महमुदुल्लाह के साथ की बड़ी साझेदारी
विकेटकीपर बल्लेबाज लिटन दास केवल पांच रन से शतक से चूक गये लेकिन उनके और महमुदुल्लाह के बीच शतकीय साझेदारी से बांग्लादेश ने शुरुआती झटकों से उबरकर जिंबाब्वे के खिलाफ एकमात्र टेस्ट क्रिकेट मैच के पहले दिन बुधवार आठ विकेट पर 294 रन बनाये। लिट्टन ने 95 रन बनाये जो उनका सर्वोच्च स्कोर है।
लिटन ने शानदार पारी खेली लेकिन वो खराब रोशनी के कारण दिन का खेल जल्दी समाप्त घोषित किये जाने से कुछ देर पहले डोनाल्ड टिरिपानो की गेंद पर फाइन लेग पर कैच दे बैठे। उन्होंने अपनी पारी में 13 चौके लगाये।
लिटन ने महमुदुल्लाह (नाबाद 54) के साथ सातवें विकेट के लिये 138 रन की साझेदारी की। इससे पहले कप्तान मोमिनुल हक (70) और शदमान इस्लाम (23) ने तीसरे विकेट के लिये 60 रन जोड़े थे लेकिन बांग्लादेश पहले बल्लेबाजी का फैसला करने के बाद एक समय छह विकेट पर 132 रन बनाकर संकट में दिख रहा था।
दिन का खेल समाप्त होने के समय महमुदुल्लाह के साथ तास्किन अहमद 13 रन पर खेल रहे थे। जिम्बाब्वे की तरफ से ब्लेसिंग मुजराबानी ने 48 रन देकर तीन जबकि टिरिपानो और विक्टर नयूची ने 2-2 विकेट लिये हैं।