- पाकिस्तान का इंग्लैंड दौरा 2021 - तीन वनडे और तीन टी20 मैचों की सीरीज
- इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच वनडे सीरीज से होगा गुरुवार को आगाज
- कोविड संक्रमण के कारण इंग्लैंड को अपनी वनडे टीम में करना पड़ा है बड़ा फेरबदल
ENG vs PAK Schedule: गुरुवार से पाकिस्तान के इंग्लैंड दौरे पर खेल की शुरुआत होगी। पहले वनडे सीरीज का आगाज होगा, जिसका पहला मैच कार्डिफ में खेला जाना है। पाकिस्तान की टीम काफी समय से इंग्लैंड में डेरा जमाए हुए है जिस दौरान उसने अपना पृथकवास पूरा किया और अभ्यास जारी रखा है। बाबर आजम की अगुवाई में पाकिस्तानी टीम मजबूत नजर आ रही है। दूसरी तरफ है मेजबान इंग्लैंड की टीम को जो कोविड की वजह से अनचाही परिस्थितियोंं से गुजर रही है जिससे उनके खिलाड़ी व फैंस सभी परेशान हैं।
इंग्लैंड की वनडे टीम के कई खिलाड़ी कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं, जिसके बाद आनन-फानन में मंगलवार को इंग्लैंड की वनडे टीम में बड़ा फेरबदल करना पड़ा और एक नई टीम की घोषणा हुई जिसमें 9 खिलाड़ी ऐसे हैं जो पहली बार देश के लिए खेलेंगे। टीम की कमान इंग्लैंड के अनुभवी ऑलराउंडर बेन स्टोक्स को सौंपी गई है।
- इंग्लैंड-पाकिस्तान वनडे सीरीज का पूरा कार्यक्रम (भारतीय समय के मुताबिक)
पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड, पहला वनडे - 8 जुलाई - सोफिया गार्डन, कार्डिफ - शाम 5:30 बजे (भारतीय समयानुसार)
पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड, दूसरा वनडे - 10 जुलाई - लॉर्ड्स, लंदन - दोपहर 3:30 बजे (भारतीय समयानुसार)
पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड, तीसरा वनडे - 13 जुलाई - एजबेस्टन, बर्मिंघम - रात 11 बजे (भारतीय समयानुसार)
- इंग्लैंड-पाकिस्तान टी20 सीरीज का पूरा कार्यक्रम (भारतीय समय के मुताबिक)
पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड, पहला टी20 मैच - 16 जुलाई - ट्रेंट ब्रिज, नॉटिंघम - रात 11 बजे (भारतीय समयानुसार)
पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड, दूसरा टी20 मैच - 18 जुलाई - हेडिंग्ले, लीड्स - शाम 7 बजे (भारतीय समयानुसार)
पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड, तीसरा टी20 मैच - 20 जुलाई - अमीरात ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर - शाम 7 बजे (भारतीय समयानुसार)
- वनडे सीरीज के लिए इंग्लैंड की टीम
बेन स्टोक्स (कप्तान), जेक बॉल, डैनी ब्रिग्स, ब्रायडन कार्से, जैक क्राउली, बेन डकेट, लुईस ग्रेगरी, टॉम हेल्म, विल जैक, डैन लॉरेंस, साकिब महमूद, डेविड मलान, जॉन सिम्पसन, जेम्स विंस, डेविड पायने, फिल सॉल्ट, क्रेग ओवरटन और मैट पार्किंसन।
- इंग्लैंड दौरे के लिए पाकिस्तानी वनडे टीम
बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान (उपकप्तान), अब्दुल्ला शफीक, फहीम अशरफ, फखर जमान, सोहेब मकसूद, हारिस रऊफ, हारिस सोहेल, हसन अली, इमाम-उल-हक, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद नवाज , मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सलमान अली आगा, सरफराज अहमद (विकेटकीपर), और उस्मान कादिर, सऊद शकील और शाहीन शाह अफरीदी।
- इंग्लैंड दौरे के लिए पाकिस्तानी टी20 टीम
बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान (उपकप्तान), अरशद इकबाल, आजम खान, फहीम अशरफ, फखर जमान, सोहेब मकसूद, हारिस रऊफ, हसन अली, मोहम्मद नवाज , मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), मोहम्मद वसीम जूनियर, सरफराज अहमद (विकेटकीपर), शाहीन शाह अफरीदी, शरजील खान, उस्मान कादिर, इमाद वसीम, मोहम्मद हफीज और मोहम्मद हसनैन।