नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गच बल्लेबाज मार्क वॉ ने अपने देश के युवा बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन की जमकर तारीफ की है। वॉ ने लाबुशेन को टेस्ट का नंबर-1 बल्लेबाज बताया है। लाबुशेन इन दिनों शानदार फॉर्म में हैं। उन्होंने पिछले कई मैचों में लाजावाब बल्लेबाजी की है। साल 2018 के अक्टूबर में टेस्ट करियर का आगाज करने वाले लाबुशेन ने अभी तक वनडे क्रिकेट नहीं खेला है। उम्मीद जताई जा रही है कि वह भारत के खिलाफ कुछ ही दिन में शुरू होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज से डेब्यू कर सकते हैं। वॉ ने भरोसा जताया है कि लाबुशेन अपनी टेस्ट फॉर्म को भारत में भी जारी रखेंगे।
25 वर्षीय लाबुशेन इस वक्त आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में भारत के विराट कोहली, ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ के बाद तीसरे स्थान पर हैं। उन्होंने बीते पांच मैचों में 896 रन बनाकर टेस्ट रैंकिंग में तीसरा स्थान हासिल किया है। सिडनी मॉर्निग हेराल्ड ने मार्क वॉ के हवाले से लिखा है, 'यह टेस्ट में नंबर-1 बल्लेबाज हैं और मुझे लगता है कि वह अपने टेस्ट फॉर्म को सीमित ओवरों में भी जारी रखेंगे। मुझे लगता है कि उन्हें शीर्ष-4 में बल्लेबाजी करनी चाहिए।'
उन्होंने कहा, 'आप सोचिए, फिंच और वॉर्नर पारी की शुरुआत करें और स्मिथ तीसरे तथा लाबुशैन चौथे नंबर पर आएं। मुझे लगता है कि चार नंबर उनको भाएगा क्योंकि वह स्पिन को भी अच्छा खेल सकते हैं। वह स्वीप शॉट भी अच्छा लगाते हैं।' हालांकि, 54 वर्षीय वॉ ने माना कि भारतीय स्पिनर लाबुशेन की कड़ी परीक्षा लेंगे। उन्होंने कहा, 'निश्चित तौर पर भारतीय स्पिनर युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा उनकी परीक्षा जरूर लेंगे। लेकिन टीम चाहती है कि एक इन फॉर्म बल्लेबाज भारत जाए। मुझे लगता है कि वह अच्छा करेंगे।'
गौरतलब है कि लाबुशेन पिछले साल इंग्लैंड के खिलाफ एशेज सीरीज में मौका मिलने के बाद से लागातार सुर्खियों में छाए हुए हैं। एशेज के लॉर्डस टेस्ट में स्टीव स्मिथ चोटिल हो गए थे जिसके बाद दूसरी पारी में कन्कशन नियम के तहत लाबुशेन को खेलने का मौका दिया गया था। उन्होंने इस अवसर को बखूबी भुनाया और फिर पीछे मुड़कर नहीं देखा।
एशेज के बाद लाबुशेन ने पाकिस्तान के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज में अपना जलवा दिखाया। उन्हें दो मैचों में सिर्फ दो पारी खेलने को मिलीं। पहले मैच में उन्होंने जहां 185 रन बनाए वहीं दूसरे मैच में उन्होंने 162 रनों की पारी खेली। इसके बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ हाल ही में खेले गई तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में भी उनका बल्ला खूब चला। उन्होंने कीवी टीम के विरुद्ध टेस्ट सीरीज में कुल 549 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने अपने करियर का पहला दोहरा शतक भी जमाया। इस टेस्ट सीरीज में दिग्गज सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर 297 रन बनाकर दूसरे स्थान पर रहे।