- माइकल क्लार्क का मानना है कि सचिन तेंदुलकर में कोई तकनीकी खामी नहीं है
- क्लार्क ने कहा कि इस समय तीनों प्रारूपों में विराट कोहली सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं
- क्लार्क ने सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली को सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों की श्रेणी में शामिल किया
सिडनी: ऑस्ट्र्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क ने सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली को अपने सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों की लिस्ट में शामिल किया है। क्लार्क ने यह लिस्ट इस आधार पर बनाई है कि उन्होंने जिसके साथ और खिलाफ खेला है। क्लार्क ने अपनी सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों की सूची में ऑस्ट्रेलिया का एक जबकि दक्षिण अफ्रीका के दो बल्लेबाजों को शामिल किया है। उन्होंने सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों की लिस्ट, जिनके साथ या खिलाफ खेले हो में सचिन तेंदुलकर, ब्रायन लारा, विराट कोहली, एबी डिविलियर्स, जैक्स कैलिस, रिकी पोंटिंग और कुमार संगकारा को शामिल किया।
फॉक्स स्पोर्ट्स ने क्लार्क के हवाले से बिग स्पोर्ट्स ब्रेकफास्ट रेडियो शो पर कहा, 'संभवत: तकनीकी रूप से सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज जो मैंने देखा वो सचिन तेंदुलकर हैं। इस बल्लेबाज को आउट करना सबसे मुश्किल काम था। मेरे ख्याल से तकनीकी रूप से सचिन तेंदुलकर में कोई खामी नहीं थी। आप यही उम्मीद कर सकते थे कि वह खुद गलती करके आउट हो जाएं।'
कोहली इस समय सर्वश्रेष्ठ
भारतीय कप्तान विराट कोहली के बारे में बात करते हुए क्लार्क ने कहा, 'मेरे ख्याल से इस समय तीनों प्रारूपों में सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज कोहली हैं। उनके वनडे और टी20 रिकॉर्ड्स शानदार हैं और उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में हावी होने का तरीका भी खोज लिया है। कोहली और तेंदुलकर में एक समानता यह है कि दोनों को बड़े शतक बनाना बेहद पसंद हैं।' क्लार्क ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 115 टेस्ट और 245 वनडे खेले हैं। वह 2015 विश्व कप चैंपियन टीम के कप्तान भी थे। क्लार्क की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने 2013-14 में इंग्लैंड का एशेज सीरीज में 5-0 से यादगार क्लीन स्वीप किया था।
हाल ही में दिया था अटपटा बयान
बता दें कि माइकल क्लार्क ने हाल ही में विराट कोहली को लेकर अटपटा बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी आईपीएल के आकर्षक ऑफर को पाने के कारण भारतीय कप्तान विराट कोहली को स्लेज करने से घबराते हैं।
क्लार्क ने कहा था, 'हर कोई जानता है कि खेल के आर्थिक हिस्से में अंतरराष्ट्रीय या आईपीएल सहित घरेलू स्तर पर भारत कितना ताकतवर है। मुझे लगता है कि ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट और संभवत: अन्य टीमें कुछ समय के लिए अलग लय में चली जाती हैं और भारत के सामने दब जाती हैं। क्रिकेटर्स विराट कोहली या अन्य खिलाड़ियों को स्लेज करने से डरते हैं क्योंकि उन्हें अप्रैल में भारतीय खिलाड़ियों के साथ आईपीएल खेलना होता है। खिलाड़ियों का बर्ताव ऐसा है, मैं कोहली को स्लेज नहीं करूंगा। मैं चाहता हूं कि वह मुझे आरसीबी के लिए खरीदे, ताकि 6 सप्ताह के लिए मुझे 1 मिलियन यूएस डॉलर मिलें।'