लाइव टीवी

INDW vs AUSW: फॉर्म में लौटते ही मिताली राज ने अपने नाम किया एक और बड़ा रिकॉर्ड 

Updated Mar 19, 2022 | 23:32 IST

Mithali Raj Record: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज ने शनिवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व कप 2022 के मुकाबले में बतौर बल्लेबाज एक और बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली।

Loading ...
मिताली राज( साभार BCCI Women)
मुख्य बातें
  • मिताली राज बनी विश्व कप में 50 रन से ज्यादा की सबसे ज्यादा पारी खेलने वाली महिला खिलाड़ी
  • महिलाओं के वनडे क्रिकेट इतिहास में शनिवार को मिताली ने खेली 70वीं 50+ पारी
  • मिताली के नाम पहले ही दर्ज हैं महिला क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन सहित कई बड़े रिकॉर्ड

ऑकलैंड: भारतीय महिला क्रिकेट टीम को शनिवार को विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ करीबी मैच में 6 विकेट के अंतर से हार का सामना करना पड़ा। भारतीय टीम ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 277 रन बनाए। इस दौरान भारतीय टीम के लिए सबसे राहत की बात रही कप्तान मिताली राज की फॉर्म में वापसी।

भारत को 28 रन पर 2 विकेट से उभारा, यस्तिका के साथ की शतकीय साझेदारी
मिताली उस वक्त बल्लेबाजी करने उतरीं जब टीम ने 28 के स्कोर पर स्मृति मंधाना(10) और शेफाली वर्मा(12) के विकेट गंवा दिए थे। ऐसे में कप्तान मिताली ने यस्तिका भाटिया के साथ पारी को संभाला। दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 154 गेंद में 130 रन की साझेदारी हुई।

जड़ा वनडे करियर का 63वां अर्धशतक
इसी दौरान कप्तान मिताली राज ने 77 गेंद में अपने वनडे करियर का 63वां अर्धशतक 3 चौके और 1 छक्के की मदद से पूरा कर लिया। इसके साथ ही मिताली ने विश्व क्रिकेट में एक ऐसी उपलब्धि हासिल कर ली जो उनके पहले दुनिया की और कोई महिला क्रिकेटर नहीं कर सकी। 

महिला वनडे में 50 रन से ज्यादा की 70 पारियां खेलने वाली पहली बल्लेबाज
मिताली महिलाओं के एकदिवसीय क्रिकेट इतिहास में 50 रन से ज्यादा की 70 पारियां खेलने वाली पहली बल्लेबाज बन गई हैं। उनके नाम एकदिवसीय क्रिकेट में 63 अर्धशतक के अलावा 7 शतक भी उनके नाम दर्ज हैं। उनके खाते में 50 रन से ज्यादा की कुल 70 पारियां हो गई हैं। 

39 वर्षीय मिताली की ये उपलब्धि इसलिए भी अहम है क्योंकि उनके बाद इस मामले में दूसरे पायदान पर इंग्लैंज की चार्लेट एडवर्ड्स हैं। उनके नाम 9 शतक और 46 अर्धशतक सहित 50 रन से ज्यादा की कुल 55 एकदिवसीय पारियां दर्ज हैं। तीसरे पायदान पर वेस्टइंडीज की स्टेफिनी टेलर 44 पारियों के साथ हैं। उनके नाम 7 शतक और 37 अर्धशतक दर्ज हैं। 

विश्व कप में खेली 50+ रन की 12वीं पारी 
मिताली ने शनिवार को कंगारुओं के खिलाफ अर्धशतक जड़ते ही महिलाओं के वनडे विश्व कप इतिहास में 50 रन से ज्यादा की सबसे ज्यादा पारी खेलने वाली खिलाड़ी बन गईं। यह उनकी विश्व कप में 50 रन से ज्यादा की 12वीं पारी थी। इस मामले में उन्होंने पूर्व कीवी बल्लेबाज डीबी हॉकले की बराबरी की। उन्होंने भी विश्व कप में 50 रन से ज्यादा की 12 पारियां खेली थीं।

वर्ल्ड कप 2022 में अबतक फीका रहा है प्रदर्शन
मिताली राज का विश्व कप 2022 में अबतक प्रदर्शन फीका रहा है। उन्होंने 5 मैच की 5 पारियों में 22.80 की औसत से 114 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से केवल एक अर्धशतक निकला है। वो पारी भी मिताली ने शनिवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली।


 

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल