- मिताली राज ने इंग्लैंड के खिलाफ नाबाद 75 रन की मैच विजयी पारी खेली
- मिताली राज ने वनडे करियर में कई रिकॉर्ड्स अपने नाम किए
- मिताली राज महिलाओं के वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा जीत दर्ज करने वाली कप्तान बनीं
वोर्सेस्टर: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज (Mithali Raj) ने शनिवार को इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे व अंतिम वनडे में नाबाद 75 रन की यादगार पारी खेली। 38 साल की मिताली राज ने इस एक पारी के दौरान कई रिकॉर्ड्स अपने नाम किए। सबसे पहले आपको बता दें कि वोर्सेस्टर में खेले गए तीसरे वनडे में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी की और 47 ओवर में 10 विकेट खोकर 219 रन बनाए। जवाब में भारत ने तीन गेंदें शेष रहते 6 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।
मिताली राज के लिए यह पारी बेहद खास रही। इस पारी के सहारे उन्होंने कई कीर्तिमान अपने नाम कर लिए हैं। मिताली ने मौजूदा सीरीज में लगातार तीसरा अर्धशतक जमाया। उनके नाबाद अर्धशतक ने भारत को लक्ष्य का पीछा करते हुए 16वीं जीत दिलाई। यही नहीं, मिताली राज महिलाओं के वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा जीत दर्ज करने वाली कप्तान बन गई हैं। मिताली के नेतृत्व में भारतीय टीम की यह 84वीं वनडे जीत रही। उन्होंने बेलिंडा क्लार्क को पीछे छोड़ा, जिनके नाम पहले यह वर्ल्ड रिकॉर्ड (83 जीत) दर्ज था।
महिलाओं के वनडे में कप्तान के रूप में सबसे ज्यादा जीत
- 84* - मिताली राज
- 83 - बेलिंडा क्लार्क
- 72 - चार्लोट एडवर्ड्स
- 62 - मेग लेनिंग
महिला क्रिकेट इतिहास में सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय रन
मिताली राज महिलाओं के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनानी वाली खिलाड़ी बन गई हैं। मिताल राज ने भारतीय पारी के 24वें ओवर में नाट सिवर की गेंद पर चौका लगा एडवर्ड के 10,273 अंतरराष्ट्रीय रन के आंकड़े को पीछे छोड़ा। मिताली राज के 317 मैचों में 10336 रन हो गए हैं। उल्लेखनीय है कि महिला क्रिकेट में दो ही बल्लेबाज हैं, जिन्होंने 10,000 रन का आंकड़ा पार किया है।
महिलाओं के क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज
- मिताली राज - 317 मैचों में 10336 रन
- चार्लोट एडवर्ड्स - 309 मैचों में 10273 रन
- सूजी बेट्स - 247 मैचों में 7849 रन
- स्टेफनी टेलर - 256 मैचों में 7834 रन
- मेग लेनिंग - 199 मैचों में 7024 रन
मिताली राज महिलाओं के वनडे क्रिकेट में 20 प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड जीतने वाली भारत की पहली जबकि दुनिया की दूसरी महिला क्रिकेटर बनीं। वेस्टइंडीज की कप्तान स्टेफनी टेलर ने 23 बार प्लेयर ऑफ द मैच खिताब जीता। बता दें कि मिताली राज के नाम पहले ही महिलाओं के क्रिकेट में सबसे ज्यादा मैच खेलने का रिकॉर्ड दर्ज है।