- पाकिस्तान बनाम वेस्टइंडीज तीसरा टी20 मैच
- मोहम्मद रिजवान ने तीसरे टी20 में भी खेली धमाकेदार पारी, बने 'मैन ऑफ द सीरीज'
- बनाया साल का सबसे बड़ा रिकॉर्ड, बड़े-बड़े दिग्गज बल्लेबाजों को पीछे छोड़ा
Mohammad Rizwan World Record: पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच कराची में गुरुवार रात टी20 सीरीज का तीसरा व आखिरी मैच खेला गया। इस मुकाबले में वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान के सामने 208 रनों का विशाल लक्ष्य रखा था। मेजबान पाकिस्तानी टीम ने भी जोरदार जवाब दिया और अपने टी20 इतिहास का सबसे बड़ा लक्ष्य हासिल करके ना सिर्फ मैच जीता बल्कि सीरीज में 3-0 से अपने नाम की। इस जीत का श्रेय उस पाकिस्तानी बल्लेबाज को जाता है जिसका बल्ला थमने का नाम नहीं ले रहा है और अब एक नया विश्व रिकॉर्ड भी बन गया।
वेस्टइंडीज द्वारा दिए गए 208 रनों के बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तानी टीम के ओपनर्स मोहम्मद रिजवान और कप्तान बाबर आजम ने एक बार फिर शानदार साझेदारी को अंजाम दिया। दोनों के बीच टी20 क्रिकेट में रिकॉर्ड छठी बार शतकीय साझेदारी हुई। दोनों ने पहले विकेट के लिए 158 रनों की पार्टनरशिप की जिसने वेस्टइंडीज को बैकफुट पर ढकेल दिया। इनमें बाबर आजम 79 रन बनाकर आउट हुए जबकि मोहम्मद रिजवान फिर हीरो बने। रिजवान ने 45 गेंदों में 87 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली जिसमें 3 छक्के और 10 चौके शामिल रहे। वहीं सीरीज में सर्वाधिक 203 रन बनाकर वो 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' भी चुने गए।
मोहम्मद रिजवान का नया विश्व रिकॉर्ड
इस पारी के साथ ही मोहम्मद रिजवान ने वो कर दिखाया जो टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में आज तक नहीं हुआ था। लगातार शानदार प्रदर्शन करने वाले मोहम्मद रिजवान ने इस साल 45 मैचों में 2004 रन बना लिए हैं जिसके साथ ही वो टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एक साल के अंदर सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। उनसे पहले आज तक किसी खिलाड़ी ने टी20 खेलते हुए एक साल में 2000 रनों का आंकड़ा नहीं हुआ है। उन्होंने इस रेस में अपने कप्तान बाबर आजम, वेस्टइंडीज के क्रिस गेल और भारत के विराट कोहली को भी पीछे छोड़ दिया।
ये भी पढ़ेंः पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज से तीसरा टी20 मैच भी जीता और सीरीज में क्लीन स्वीप किया
एक साल में सर्वाधिक टी20 अंतरराष्ट्रीय रन बनाने वाले खिलाड़ी
1. मोहम्मद रिजवान (पाकिस्तान) - 45 मैचों में 2004 रन - साल 2021
2. बाबर आजम (पाकिस्तान) - 43 मैचों में 1646 रन - साल 2021
3, क्रिस गेल (वेस्टइंडीज) - 36 मैचों में 1665 रन - साल 2015
4. विराट कोहली (भारत) - 29 मैचों में 1614 रन - साल 2016
5. बाबर आजम (पाकिस्तान) - 39 मैचों में 1607 रन - साल 2019
हाल ही में आईसीसी टी20 विश्व कप के दौरान भी मोहम्मद रिजवान ने धमाकेदार बल्लेबाजी करके अपनी टीम को उड़ान दी थी, हालांकि उनकी टीम विश्व कप जीत नहीं सकी। बल्लेबाजों की आईसीसी टी20 रैंकिंग में मोहम्मद रिजवान इस समय चौथे पायदान पर हैं।