- युसूफ ने तेंदुलकर को लारा और पोंटिंग से बेहतर करार दिया
- युसूफ ने तेंदुलकर और लारा को अपना सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर बताया
- युसूफ ने ट्विटर पर फैंस के सवालों के जवाब में ये बात कही
नई दिल्ली: पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज मोहम्मद युसूफ ने सचिन तेंदुलकर, ब्रायन लारा और रिकी पोंटिंग में से बेहतर बल्लेबाज चुनकर इस चर्चा पर विराम लगाने की कोशिश की है। युसूफ ने ट्विटर पर सवाल-जवाब का सेशन आयोजित किया, जिसमें उन्होंने बेबाकी से अपना जवाब दिया कि इन तीनों में से कौनसा बल्लेबाज बेहतर है। दरअसल, कोरोना वायरस की महामारी के कारण इस समय क्रिकेट रूका हुआ है और पूर्व व सक्रिय क्रिकेटर्स सोशल मीडिया के जरिये अपने फैंस से जुड़े हुए हैं।
टेस्ट क्रिकेट में पाकिस्तान के लिए चौथे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज मोहम्मद युसूफ ने एक फैन ने तेंदुलकर, लारा, पोंटिंग, जैक्स कैलिस और कुमार संगकारा में से नंबर-1 बल्लेबाज चुनने का सवाल किया। युसूफ ने इन महान बल्लेबाजों के बीच में से अपना जवाब बेबाकी से रखा और सचिन तेंदुलकर को नंबर-1 पर रखा। युसूफ ने नंबर-1 पर तेंदुलकर को रखने के बाद लारा, फिर पोंटिंग और फिर कैलिस व संगकारा को चुना। इसके बाद एक यूजर ने पूछा कि आपके पसंदीदा क्रिकेटर कौन हैं, जिस पर युसूफ ने जवाब दिया- सचिन तेंदुलकर और ब्रायन लारा।
भारतीयों की तारीफ
यह पहला मौका नहीं है जब युसूफ ने भारतीय क्रिकेटर्स के प्रति विशेषकर तेंदुलकर के लिए अपना लगाव दिखाया हो। इससे पहले वह कह चुके हैं कि मौजूदा भारतीय क्रिकेटरों की तुलना तेंदुलकर, राहुल द्रविड़ या पुराने स्टार्स से नहीं की जा सकती। क्रिकेट पाकिस्तान ने युसूफ के हवाले से कहा था, 'पहले भारत, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका में तीन से चार गुणी खिलाड़ी एकसाथ खेलते थे। भारत के पास राहुल द्रविड़, सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग, सौरव गांगुली, वीवीएस लक्ष्मण और युवराज सिंह थे। ये 6 दिग्गज खिलाड़ी एकसाथ एक ही टीम का हिस्सा होते थे।'
उन्होंने आगे कहा था, 'मौजूदा भारतीय टीम में विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे बल्लेबाज हैं। मगर आपकी इनकी क्लास की तुलना सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ से नहीं कर सकते।'