लाइव टीवी

इंग्‍लैंड ने धुरंधर ने दी कड़ी चेतावनी, सावधान रहें- टीम इंडिया करेगी 5-0 से सफाया

india cricket team
Updated May 23, 2021 | 01:07 IST

Monty Panesar: इंग्‍लैंड के पूर्व बाएं हाथ के स्पिनर मोंटी पनेसर ने मेजबान टीम को कड़ी चेतावनी दी है। पनेसर ने कहा कि अगर स्पिन के लिए पिच मददगार हुई तो भारतीय टीम 5-0 से सफाया कर सकती है।

Loading ...
india cricket teamindia cricket team
भारतीय क्रिकेट टीम
मुख्य बातें
  • इंग्‍लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर ने मेजबान टीम को दी कड़ी चेतावनी
  • पनेसर ने कहा कि भारत सीरीज में 5-0 से मेजबान का सफाया करेगा
  • पनेसर ने कहा कि मेजबान टीम के बल्‍लेबाज स्पिन को अच्‍छा नहीं खेलते हैं

लंदन: पूर्व बाएं हाथ के स्पिनर मोंटी पनेसर ने कहा है कि इंग्लैंड के बल्लेबाजों को स्पिन खेलने में असमर्थता एक बार फिर से उन्हें भारत के खिलाफ पांच मैचों मैचों की टेस्ट सीरीज में परेशान करेगी और भारत इस सीरीज में 5-0 से मेजबान टीम का सफाया करेगा। पनेसर ने आगे कहा कि अगस्त-सितंबर के दौरान इंग्लैंड की पिचें भारतीय स्पिनरों को मदद करेंगी और एक बार फिर से मेजबान टीम के बल्लेबाजों की कमी उजागर होगी।

पनेसर ने कई सिलसिलेवार टवीट्स में कहा, 'अगस्त में अगर विकेट टर्न लेगी, तो भारत के पास 5-0 से सीरीज जीतने का मौका होगा। न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी दो मैचों की टेस्ट सीरीज में हरी पिच की उम्मीद करता हूं, जिससे हमें इंग्लिश क्रिकेट की गहराई का पता चल सकता है। अगस्त में मैं पिच के सूखी होने की उम्मीद करता हूं और अगर ऐसा होता है तो यह भारत के पक्ष में होगा।'

उन्होंने कहा, 'क्या अगस्त में इसमें तेजी होगी। साल के उस समय यह स्पिनरों को मदद करती है। अगस्त में पांच टेस्ट मैच होने हैं और वहां का मौसम गर्म रहने की संभावना है। भारतीय स्पिनर मैच में आएंगे और भारत के पास इसे 5-0 से जीतने का मौका होगा।' पनेसर ने साथ ही कहा कि इंग्लैंड की बल्लेबाजी कमजोर है और ऐसे में वह कप्तान जोए रूट पर निर्भर होगी। कप्तान ने साथ ही कहा कि भारत के खिलाफ इंग्लैंड का टॉप आर्डर संघर्ष करेगा। उन्होंने कहा, 'अगर रूट बड़े स्कोर बनाते हैं तो इंग्लैंड जीतेगा। लेकिन क्या आप उम्मीद करते हैं कि रूट ही सारे रन बनाएंगे।?'

इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टीम:
 
विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), रोहित शर्मा, शुभमन गिल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, हनुमा विहारी, ऋषभ पन्त (कीपर), रवि अश्विन, रविन्द्र जडेजा, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर,जसप्रीत बुमराह, इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव।

केएल राहुल, ऋद्धिमान साहा (फिट होने पर)

स्टैंडबाय खिलाड़ी- अभिमन्यू ईस्वरन, प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश खान और अर्जन नागवासवाला।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल