लाइव टीवी

'किसी जेबकतरे से भी ज्‍यादा फुर्तीले थे धोनी', जानिए ये किसने कहा और क्यों, पढें पूरा बयान

Updated Aug 17, 2020 | 08:20 IST

MS Dhoni wicketkeeping: टीम इंडिया के हेड कोच रवि शास्‍त्री ने कहा कि विकेटकीपर के रूप में सर्वश्रेष्‍ठ जेबकतरे से भी ज्‍यादा तेज हैं एमएस धोनी, जिन्‍होंने आने वाले पूरे समय के लिए क्रिकेट बदल दिया।

Loading ...
एमएस धोनी
मुख्य बातें
  • एमएस धोनी को सर्वश्रेष्‍ठ जेबकतरे से भी तेज करार दिया
  • रवि शास्‍त्री ने अपने अलग अंदाज में एमएस धोनी को संन्‍यास की शुभकामना दी
  • एमएस धोनी ने शनिवार को अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट से संन्‍यास की घोषणा की

नई दिल्‍ली: टीम इंडिया के हेड कोच ने महेंद्र सिंह धोनी के शनिवार को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्‍यास लेने के बाद थोड़ा मजाकिया लहजे में विदाई दी। शास्‍त्री ने कहा कि विकेटकीपर के रूप में सर्वश्रेष्‍ठ जेबकतरे से तेज और वो क्रिकेटर जिसने आने वाले समय के लिए खेल बदल दिया। एमएस धोनी के लिए ढेरो भावुक पोस्‍ट आ रही थी, जिस बीच शास्‍त्री ने चुटीले अंदाज में बधाई देकर अपनी ओर ध्‍यान आकर्षित किया है।

एमएस धोनी ने शनिवार को अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट से संन्‍यास लिया। उन्‍होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर वीडियो के साथ लिखा, 'मुझे अब रिटायर्ड समझना।' शास्‍त्री ने दो बार के वर्ल्‍ड कप विजेता (2007 वर्ल्‍ड टी20 और 2011 विश्‍व कप) कप्‍तान को अपने अलग ही अंदाज में बधाई दी। शास्‍त्री ने इंडिया टुडे से बातचीत करते हुए कहा, 'यह आदमी किसी से पीछे नहीं है। वो जहां से आया है, उसने आने वाले पूरे समय के लिए क्रिकेट को बदलकर रख दिया है। और यही खूबसूरती वो खेल के हर प्रारूप में लेकर आया है। मैं तो उसकी स्‍टंपिंग और रनआउट का कायल हूं। उसके इतने तेज हाथ हैं कि उसके कई बार तो जेबकतरे से ज्‍यादा तेज लगते हैं।'

धोनी का ये है अलग अंदाज

एमएस धोनी की उपलब्धियों को गिनने के साथ-साथ शास्‍त्री ने कहा कि उन्‍होंने विरासत रची है। धोनी का शांत स्‍वभाव उन्‍हें अनोखा बनाता है। टीम इंडिया के हेड कोच ने कहा, 'टी20- उसने वर्ल्‍ड कप जीता और आईपीएल के कई खिताब जीते। 50 ओवर- उसने वर्ल्‍ड कप जीता। टेस्‍ट क्रिकेट- वह भारत को टेस्‍ट रैंकिंग में नंबर-1 पर ले गया। 90 टेस्‍ट खेले। वह हमेशा जिंदगी को आने के हिसाब से लेता है। खड़गपुर से भारतीय क्रिकेटर बनने तक वह हमेशा पल में रहा है। संन्‍यास के मामले में भी वह आगे बढ़ गया। जैसा कि मैंने कहा- वह किसी से भी दूसरे स्‍थान पर नहीं है।'

शास्‍त्री ने कहा कि धोनी ने नैसर्गिक नहीं होने के बावजूद विकेटकीपिंग में नया स्‍तर स्‍थापित कर दिया है। उन्‍होंने कहा, 'एमएस धोनी काफी प्रभावी रहा। देखिए उसका क्‍या प्रभाव है। बल्‍लेबाज को एहसास भी नहीं हो पाता कि धोनी ने उसकी गिल्लियां बिखेर दी हैं और यह उसने अपने में समावेश किया है। किसी भी क्रिकेट की दिग्‍गज शख्‍सियतों, सिर्फ महान नहीं बल्कि महानतम खिलाड़‍ियों में आप इस खिलाड़ी को शामिल करोगे।'

एमएस धोनी ने टीम इंडिया की जर्सी में अपना आखिरी मैच जुलाई 2019 में न्‍यूजीलैंड के खिलाफ खेला था। इसके बाद उन्‍होंने ब्रेक लिया और कई कयासों पर शनिवार को संन्‍यास की घोषणा करके विराम लगा दिया। हालांकि, एमएस धोनी आगामी आईपीएल में चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स का नेतृत्‍व करते हुए नजर आएंगे। इस साल यूएई में आईपीएल-13 19 सितंबर से 10 नवंबर तक आयोजित होगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल