- भारत और न्यूजीलैंड 18 जून से डब्ल्यूटीसी फाइनल में भिड़ेंगे
- दोनों टीमों के बीच खिताबी मुकाबला साउथैम्पटन में होगा
- न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन टीम में लौट आए हैं
साउथैम्पटन: अपने डेब्यू टेस्ट में दोहरा शतक लगाने वाले सलामी बल्लेबाज डेवन कॉन्वे और बाएं हाथ के स्पिनर एजाज पटेल के अलावा चोटिल खिलाड़ी केन विलियमसन और बीजे वॉटलिंग को भारत के खिलाफ शुक्रवार से शुरू होने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल के लिए न्यूजीलैंड की 15 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है। उनके अलावा, इंग्लैंड के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में कीवी टीम का हिस्सा रहे डग ब्रेसवैल, जैकब डफी, डेरिल मिशेल, रचिन रवींद्र और मिशेल सेंटनर को टीम से बाहर कर दिया गया है।
न्यूजीलैंड के कोच गैरी स्टीड ने कहा, 'मिशेल (सेंटनर) और डेरिल (मिशेल) को लेकर कुछ कठिन फैसले हुए हैं, जो वर्तमान में हमारे पास टेस्ट टीम में जगह के लिए प्रतिस्पर्धा के हकदार हैं। हमने एजबेस्टन (जहां उन्होंने चार विकेट लिए) में शानदार प्रदर्शन वाले स्पिनर एजाज के साथ गए और हमें विश्वास है कि वह एजेस बाउल (हैम्पशायर बाउल) में एक फैक्टर हो सकते हैं।'
कप्तान विलियमसन अपनी बाईं कोहनी में चोट के कारण एजबेस्टन में खेले गए दूसरे टेस्ट में नहीं खेले थे जबकि विकेटकीपर-बल्लेबाज वॉटलिंग पीठ की चोट के कारण मैच से बाहर हो गए थे। स्टीड ने कहा, 'केन (विलियमसन) और बीजे (वॉटलिंग) को निश्चित रूप से इस सप्ताह आराम करने और रिहेबिलिटेशन से फायदा हुआ है हम उम्मीद करते हैं कि वे फिट और फाइनल के लिए उपलब्ध होंगे।'
डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए न्यूजीलैंड की 15 सदस्यीय टीम :
केन विलियमसन (कप्तान), टॉम ब्लंडल, ट्रेंट बोल्ट, डेवन कॉन्वे, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, मैट हेनरी, काइल जैमिसन, टॉम लाथम, हेनरी निकोल्स, एजाज पटेल, टिम साउदी, रॉस टेलर, नील वेगनर, बीजे वॉटलिंग