- एमएसके प्रसाद भारतीय टीम के चीफ सेलेक्टर रह चुके हैं
- प्रसाद का कार्यकाल 2016 से लेकर 2020 तक रहा था
- उनके दौर में कई फैसलों को लेकर काफी हंगामा मचा था
भारतीय क्रिकेट इस समय अपनी बुलंदियों पर है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) एक साथ दो टीमों को मैदान पर उतारने की स्थिति में है। विराट कोहली की अगुवाई में भारत की एक टीम जहां इंग्लैंड दौरे पर है तो शिखर धवन की कप्तानी अगले महीने श्रीलंका दौरे पर सीमित ओवरों की सीरीज खेलेगी। इस सबके बीच पूर्व भारतीय चीफ सेलेक्टर चयनकर्ता एमएसके प्रसाद अरने कार्यकाल के दौरान लिए गए फैसलों को लेकर अहम बात कही है। बता दें कि 6 टेस्ट और 17 वनडे खेलने वाले प्रसाद की अनुभव की कमी होने पर काफी आलोचना हुई थी।
'चॉकलेट की तरह बांटे रहे इंडिया कैप'
एमएसके प्रसाद ने दैनिक दैनिक जागरण से बातचीत में अपने कार्यकाल के दौरान मिली आलोचनाओं को याद किया और बताया कि कैसे उस वक्त कई युवाओं को मौका देना अब टीम इंडिया के लिए मददगार साबित हो रहा है। दरअसल, प्रसाद से सवाल पूछा गया कि फिलहाल एक भारतीय टीम इंग्लैंड में है जबकि दूसरी श्रीलंका दौरे पर जाने लिए तैयार है। दोनों ही टीमों में शानदार खिलाड़ी हैं। आप इसे किस तरह देखते हैं? इसपर रिएक्ट करते हुए पूर्व चीफ सेलेक्टर ने कहा कि लोग बोला करते थे कि सेलेक्टर्स को एक्सपीरियंस नहीं है, इसलिए चॉकलेट की तरह भारतीय टीम की कैप बांटी जा रही हैं।
'एक खिलाड़ी के पीछे तीन-चार लगाए'
प्रसाद ने जवाब में कहा, 'यह बहुत खुशी की बात है कि हमारी दो टीमें बनकर आज खड़ी हुई हैं। मैं जब युवा खिलाडि़यों को मौके दे रहा था तो काफी आलोचनाओं का हमें सामना करना पड़ा। सब लोग कह रहे थे कि चयनकर्ताओं को अनुभव नहीं है और चॉकलेट की तरह ब्लू कैप (भारतीय टीम की पदार्पण टोपी) बांट रहे हैं। आज वही लोग कह रहे हैं कि नहीं बेंच स्ट्रेंथ काफी मजबूत है। हम लोग का यही था कि वर्तमान टीम इंडिया को किन्हीं और चयनकर्ताओं ने बनाया तो हमारा काम यह था कि इसके आगे क्या। हमने हमने एक-एक खिलाड़ी के पीछे तीन-तीन, चार-चार खिलाड़ी लगाए थे। हमारा कर्तव्य ही यही था। वह हमने पूरा किया।'
'कुलदीप यादव जरूर वापसी करेगा'
इसके अलावा प्रसाद ने बाएं हाथ के स्पिनर कुलदीप यादव को लेकर भी अपने विचार रखे। आईसीसी 2019 विश्व कप के बाद से कुलदीप को भारतीय टीम में कम ही मौके मिले हैं। प्रसाद ने कहा, 'आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के लिए खेलते हुए कुलदीप ने अपना फॉर्म खो दिया। वह ट्रेक पर संघर्ष कर रहा था। उसने अपना आत्मविश्वास खो दिया, क्योंकि वह अच्छी गेंदबाजी नहीं कर रहा था। उसके बाद कुलदीप वापसी नहीं कर सका। कुलदीप एक युवा क्रिकेटर है और मुझे विश्वास है कि वह अपनी गलतियों से सीखेगा और वापसी करेगा। उसने खेल के तीनों प्रारूपों में पांच विकेट लिए हैं। विश्व क्रिकेट में बहुत कम चाइनामैन गेंदबाज हैं और मुझे यकीन है कि वह जरूर वापसी करेगा।'