- पाकिस्तान के युवा बल्लेबाज हैदर अली भारतीय ओपनर रोहित शर्मा को अपना आदर्श मानते हैं
- हैदर अली की तुलना दिग्गज विराट कोहली और बाबर आजम से हो रही है
- हैदर ने पाकिस्तान सुपर लीग में 9 मैचों में 239 रन बनाए
कराची: पाकिस्तान के उभरते हुए बल्लेबाज हैदर अली की तुलना अभी से टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और बाबर आजम से होने लगी हैं। मगर पाकिस्तान के युवा बल्लेबाज ने खुलासा किया कि टीम इंडिया के सीमित ओवर के उप-कप्तान रोहित शर्मा उनके आदर्श हैं और भविष्य में वह भारतीय ओपनर जैसे बल्लेबाजी करना पसंद करेंगे। 19 साल के हैदर अली ने क्रिकेट पाकिस्तान के साथ वीडियो में कहा, 'मेरे आदर्श रोहित शर्मा हैं। उनकी सबसे बढ़िया चीज जो है, वह है स्ट्राइक रेट। मैं वह चीज अपने खेल में भी लाना पसंद करूंगा।'
हैदर दाएं हाथ के बल्लेबाज हैं, जिन्होंने पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) 2020 में पेशावर जल्मी का प्रतिनिधित्व करते हुए 9 मैच खेले और 239 रन बनाए। कोरोनावायरस की महामारी के कारण पीएसएल स्थगित कर दी गई। पीएसएल में हैदर ने अपनी आक्रामक बल्लेबाजी और आकर्षक शॉट्स से कई लोगों को प्रभावित किया। पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज रमीज राजा ने हैदर की तुलना विराट कोहली और बाबर आजम से कर डाली।
खुद का नाम बनाया
रमीज राजा ने यू-ट्यूब वीडियो में कहा, 'हैदर में काफी प्रतिभा है और उन्होंने पीएसएल के अपने पहले सीजन में अपना नाम बनाया है। हालांकि, उन्हें अपने प्रदर्शन में निरंतरता लाने की जरुरत है। वह तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी करने के लिए उपयुक्त हैं। वह बड़े शॉट्स लगाना जानते हैं और उन्हें इसमें ज्यादा सुधार की जरुरत भी नहीं है। हैदर को बाबर आजम और विराट कोहली की सोच को अपनाने की जरुरत है। इन दोनों खिलाड़ियों ने ज्यादा सुधार नहीं किया क्योंकि दोनों काफी प्रतिभावान हैं और पारंपरिक शॉट खेलने में विश्वास रखते हैं। हैदर में बाबर और कोहली जैसी समान प्रतिभा है। मगर उन्हें खेल के प्रति जागरूक होने और लंबी पारी पर काम करने की जरुरत है।'
हैदर ने 7 प्रथम श्रेणी मैचों में 49.61 की आकर्षक औसत से 645 रन बनाए हैं।
रोहित शर्मा ने किया दान
वहीं हैदर अली के आदर्श रोहित शर्मा ने कोरोनावायरस के खिलाफ जंग में मदद के लिए अपने हाथ आगे बढ़ाए हैं। रोहित शर्मा ने कुल 80 लाख रुपए दान किए हैं। हिटमैन ने पीएम केयर्स फंड में 45 लाख, महाराष्ट्र सीएम रिलीफ फंड में 25 लाख, फीडिंग इंडिया में 5 लाख और वेलफेयर ऑफ स्ट्रे डॉग्स (आवारा कुत्तों का कल्याण) को 5 लाख रुपए दान किए हैं। रोहित ने मंगलवार को अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर इसकी जानकारी साझा की।
रोहित ने ट्वीट किया, 'हमें जरुरत है कि हमारा देश अपने पैरों पर खड़ा हो और इसकी जिम्मेदारी हम पर है। मैंने अपनी तरफ से कुछ योगदान देने की कोशिश की है। मैंने पीएम केयर्स फंड को 45 लाख, महाराष्ट्र सीएम रिलीफ फंड को 25 लाख, फीडिंग इंडिया को 5 लाख और वेलफेयर ऑफ स्ट्रे डॉग्स को 5 लाख रुपए दान दिए हैं। हमारे लीडर्स नरेंद्र मोदी और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के पीछे खड़े होकर उनका समर्थन करते हैं।'