लाइव टीवी

पाकिस्‍तान ने बांग्‍लादेश को पहले टेस्‍ट में 8 विकेट से रौंदा, आदिब अली और शाहीन अफरीदी ने किया यादगार प्रदर्शन

Updated Nov 30, 2021 | 15:41 IST

Pakistan go 1-0 up in two match test series: आबिद अली की शानदार पारी की बदौलत पाकिस्‍तान ने बांग्‍लादेश को पहले टेस्‍ट में 8 विकेट से मात दी। इसी के साथ पाकिस्‍तान ने 2 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।

Loading ...
पाकिस्‍तान ने पहले टेस्‍ट में बांग्‍लादेश को 8 विकेट से हराया
मुख्य बातें
  • पाकिस्‍तान ने पहले टेस्‍ट में बांग्‍लादेश को 9 विकेट से हराया
  • पाकिस्‍तान ने दो मैचों की टेस्‍ट सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई
  • आबिक अली को दोनों पारियों में शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया

चटगांव: सलामी बल्लेबाज आबिद अली लगातार दूसरा शतक नौ रन से चूक गए लेकिन पाकिस्तान ने 202 रन के लक्ष्य का आसानी से पीछा करते हुए बांग्लादेश को पहले क्रिकेट टेस्ट में आठ विकेट से हरा दिया। आबिद और अब्दुल्लाह शफीक ने पहले विकेट के लिये 151 रन जोड़े। यह मैच में उनकी लगातार दूसरी शतकीय साझेदारी थी, जिससे पाकिस्तान को मजबूत शुरूआत मिली। पहली पारी में 133 रन बनाने वाले आबिद ने 148 गेंद में 91 रन बनाये।

अपने कल के स्कोर बिना किसी नुकसान के 109 रन से आगे खेलते हुए पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाजों को कोई परेशानी नहीं हुई। ऑफ स्पिनर मेहिदी हसन ने शफीक को पगबाधा आउट करके इस साझेदारी को तोड़ा। शफीक ने 73 रन बनाये।

इसके सात ओवर बाद बायें हाथ के स्पिनर तैजुल इस्लाम ने आबिद को पगबाधा आउट किया। पाकिस्तान का स्कोर इस समय दो विकेट पर 171 रन था। इसके बाद अजहर अली और कप्तान बाबर आजम ने टीम को जीत तक पहुंचाया। अजहर 24 और आजम 13 रन बनाकर नाबाद रहे।

बांग्लादेश ने लिटन दास के पहले शतक की मदद से 330 रन बनाये थे। इसके बाद तैजुल के सात विकेट के दम पर पाकिस्तान को 286 रन पर आउट करके पहली पारी में 286 रन की बढत ली थी। बांग्लादेश की दूसरी पारी 157 रन पर सिमट गई जिसमें तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी ने पांच विकेट लिये। दूसरा टेस्ट शनिवार से ढाका में खेला जायेगा ।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल