- पाकिस्तान का जिंबाब्वे दौरा 2021 - टेस्ट सीरीज
- पहले टेस्ट के पहले दिन पाकिस्तान का दबदबा
- जिंबाब्वे को सस्ते में समेटकर की अच्छी शुरुआत
पाकिस्तान और जिंबाब्वे के बीच हरारे में गुरुवार को पहला टेस्ट मैच शुरू हुआ। मैच में मेजबान जिंबाब्वे की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया लेकिन पाकिस्तानी गेंदबाजों ने उनके इस फैसले को गलत साबित करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। पाकिस्तानी टीम ने जिंबाब्वे को पहली पारी में 176 रन पर समेट दिया। जबकि पहले दिन का खेल खत्म होने तक पाकिस्तानी टीम ने अपनी पहली पारी में बिना कोई विकेट ंगवाए 103 रन बना लिए थे।
पहली पारी में बल्लेबाजी करने उतरी जिंबाब्वे की टीम की तरफ से रॉय कइया (48 रन) को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज ज्यादा देर तक पिच पर नहीं टिक सका। शून्य पर पहला विकेट गंवाने के बाद 176 रन पर उनकी पूरी टीम सिमट गई। इसको अंजाम दिया पाकिस्तान के दो तेज गेंदबाजों- शाहीन अफरीदी और हसन अली ने।
अफरीदी ने 15.1 ओवर में 5 मेडन ओवर करते हुए 43 रन लुटाकर 4 विकेट लिए। जबकि हसन अली ने 15 ओवर में 2 मेडन ओवर फेंकते हुए 53 रन लुटाकर 4 विकेट झटके। एक विकेट नोमान अली ने लिया।
इसके बाद जवाब देने उतरी पाकिस्तानी टीम के ओपनर्स ने पहले दिन के अंत तक कोई विकेट नहीं गंवाया और 103 रन बना लिए थे। पिच पर सलामी बल्लेबाज इमरान बट (नाबाद 43) और आबिद अली (नाबाद 56) टिके हुए थे।