- आईपीएल 2021 की ताजा अंक तालिका - दिल्ली की कोलकाता पर जीत के बाद
- ऑरेंज कैप की लिस्ट में फिर हुआ बदलाव, शीर्ष पर खिलाड़ी बदला
- पर्पल कैप लिस्ट में किस खिलाड़ी के नाम हैं आईपीएल 2021 के सर्वाधिक विकेट
आईपीएल के 14वें सीजन में गुरुवार को खेले गए मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स विजयी साबित हुई। दिल्ली कैपिटल्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को अहमदाबाद में 7 विकेट से मात दी और अंक तालिका में अपनी स्थिति को और मजबूत किया। अब दिल्ली कैपिटल्स की टीम सात मुकाबलों में 5 जीत और 2 हार के बाद 10 अंक लेकर दूसरे पायदान पर है और उसका नेट रन रेट भी अच्छा हो चुका है। वहीं दूसरी तरफ कोलकाता नाइट राइडर्स को 7 मैचों में पांचवीं बार हार का सामना करना पड़ा और वे 4 अंक लेकर अंक तालिका में पांचवें पायदान पर हैं।
वहीं अगर बात करें ऑरेंज कैप और पर्पल कैप की, तो सर्वाधिक रन व सर्वाधिक विकेट की इस रेस में रोज बदलाव देखने को मिल रहे हैं और गुरुवार को मैच के बाद भी कुछ बदलाव देखने को मिले। दिल्ली कैपिटल्स के धाकड़ खिलाड़ी शिखर धवन ने ऑरेंज कैप लिस्ट में शीर्ष स्थान पर कब्जा कर लिया है जबकि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के पेसर हर्षल पटेल अब भी शीर्ष स्थान पर बने हुए हैं।
आईपीएल 2021 की ताजा अंक तालिका (IPL 2021 Points Table)
ऑरेंज कैप (टॉप-5 बल्लेबाज)
- शिखर धवन (दिल्ली कैपिटल्स) : 7 मैचों में 311 रन (दो अर्धशतक)
- फाफ डु प्लेसिस (चेन्नई सुपरकिंग्स) : 6 मैचों में 270 रन (तीन अर्धशतक)
- पृथ्वी शॉ (दिल्ली कैपिटल्स) : 7 मैचों में 269 रन (तीन अर्धशतक)
- केएल राहुल (पंजाब किंग्स) : 6 मैचों में 240 रन (तीन अर्धशतक)
- संजू सैमसन (राजस्थान रॉयल्स) : 6 मैचों में 229 रन (एक शतक)
पर्पल कैप (टॉप-5 गेंदबाज)
-
हर्षल पटेल (रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर) : 6 मैचों में 17 विकेट
-
आवेश खान (दिल्ली कैपिटल्स) : 7 मैचों में 13 विकेट
-
राहुल चाहर (मुंबई इंडियंस) : 6 मैचों में 11 विकेट
-
क्रिस मॉरिस (राजस्थान रॉयल्स) : 6 मैचों में 11 विकेट
-
राशिद खान (सनराइजर्स हैदराबाद) : 6 मैचों में 9 विकेट