- शाहीन अफरीदी घुटने की चोट से जूझ रहे हैं
- शाहीन चोट के कारण एशिया कप से बाहर हैं
- वह पिछले महीने श्रीलंका के खिलाफ चोटिल हुए
पाकिस्तान टीम के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी पिछले कई हफ्तों से घुटने की चोट के कारण परेशान हैं। वह पिछले महीने श्रीलंका दौरे पर पहले टेस्ट मैच के दौरान फील्डिंग करते समय चोटिल हो गए थे। शाहीन को चोट की वजह से श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट, नीदरलैंड वनडे सीरीज और एशिया कप 2022 से बाहर होना पड़ा। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने अब शाहीन की चोट और कमबैक पर बड़ा अपडेट दिया है। पीसीबी का कहना है कि तेज गेंदबाज का इलाज इंग्लैंड की राजधानी लंदन में होगा और वह अक्टूबर में शुरू हो रहे टी20 विश्व कप से पहले पूरी तरह फिट हो सकते हैं।
'शाहीन को खास देखभाल की जरूरत'
बता दें कि शाहीन इलाज और पुनर्वास के लिए लंदन के लिए रवाना हो चुके हैं। पीसीबी के मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डॉ नजीबुल्लाह सूमरो ने कहा कि शाहीन को घुटने की चोट को विशेष देखभाल की आवश्यकता है और लंदन में दुनिया की कुछ बेहतरीन खेल चिकित्सा और रिहैबिलिटेशन सुविधाएं हैं। उन्होंने कहा, 'खिलाड़ी के सर्वोत्तम हित में, हमने उसे वहां भेजने का फैसला किया है। हमारा चिकित्सा विभाग लंदन में उसकी उबरने की प्रगति पर नजर रखेगा। हमें विश्वास है कि शाहीन आईसीसी पुरुष टी 20 विश्व कप से पहले पूरी तरह से फिट हो जाएगा।'
शाहीन जिस पीसीबी मेडिकल एडवाइजरी पैनल की निगरानी में होंगे, उसमें लंदन के डॉक्टर इम्तियाज अहमद और डॉक्टर जफर इकबाल भी शामिल हैं। इम्तियाज साल 2016 से क्वींस पार्क रेंजर्स फुटबॉल क्लब में चिकित्सा सेवाओं के प्रमुख हैं जबकि जफर 2015 से क्रिस्टल पैलेस फुटबॉल क्लब में स्पोर्ट्स मेडिसिन के प्रमुख हैं। जफर टोटेनहम हॉटस्पर एफसी, लिवरपूल एफसी और केंट काउंटी क्रिकेट क्लब के साथ भी काम कर चुके हैं।
यह भी पढ़ें: 'हमसे यहां चूक हुई', बाबर आजम ने भारत के हाथों मिली शिकस्त के बाद पाकिस्तान की गलती का किया खुलासा