- पाकिस्तान क्रिकेट टीम का इंग्लैंड दौरा 2020
- कोरोना महामारी के खौफ के बीच होनी है पाकिस्तान-इग्लैंड क्रिकेट सीरीज
- पाकिस्तानी कोच मिसबाह उल हक ने कहा- हमने टीम को खास तरह से किया है तैयार
कराची: कोविड-19 महामारी ने पूरी दुनिया को जकड़ा हुआ है। ऐसी स्थिति में क्रिकेट बहाली होने जा रही है। पहले वेस्टइंडीज की टीम इंग्लैंड में मेजबान टीम के खिलाफ सीरीज खेलेगी और कुछ ही दिनों बाद पाकिस्तानी टीम इंग्लैंड दौरे पर जा रही है। पाकिस्तान जैविक रूप से सुरक्षित माहौल में क्रिकेट खेलेगी लेकिन खतरे को देखते हुए उनकी टीम ने कई तैयारियां की हैं। टीम के कोच मिसबाह उल हक ने दावा किया है कि उन्होंने स्थिति को देखते हुए कुछ तैयारियां की हैं।
मुख्य कोच मिसबाह उल हक का कहना है कि इंग्लैंड दौरे पर हालात और सुरक्षा प्रोटोकॉल के अनुरूप ढलना कठिन होगा लेकिन उनके खिलाड़ी मानसिक रूप से मजबूत हैं और इस चुनौती के लिये तैयारी हैं। उन्होंन कहा, ‘ये असामान्य हालात हैं। दौरे के लिये अलग प्रोटोकॉल रहेंगे लेकिन हमें खुद को उसके अनुरूप ढालना होगा।’ पाकिस्तान ने शुक्रवार को 29 सदस्यीय टीम का ऐलान किया जो तीन टेस्ट और तीन टी20 मैच खेलेगी।
हर हाल के लिए तैयार किया है
मिसबाह ने कहा, ‘मैने और डाक्टर सोहेल सलीम ने खिलाड़ियों से बात की है और सभी हालात समझते हैं। हमने उन्हें हर हालात के लिये तैयार किया है मसलन कोई खिलाड़ी पॉजिटिव पाया जाता है या हल्के लक्षण आते हैं। इसके साथ ही चार सप्ताह अलग थलग होकर अभ्यास करना या 14 दिन पृथकवास में रहना, खाली स्टेडियम में खेलना और मानक संचालन प्रक्रिया का पालन करना वगैरह।’
हालात आसान नहीं हैं
उन्होंने कहा, ‘हमारे लिये हालात आसान नहीं है क्योंकि हमने तीन महीने से क्रिकेट नहीं खेला। खिलाड़ी खेलने को बेताब हैं और हमने अच्छी टीम चुनी है जो बेहतरीन प्रदर्शन करेगी।’ उम्मीद यही करते हैं कि किसी भी टीम के खिलाड़ी को दिक्कत ना झेलनी पड़े लेकिन संक्रमण अभी थमा नहीं है इसलिए इंग्लैंड में खिलाड़ियों को सावधान रहने की जरूरत होगी।