लाइव टीवी

मिस्बाह ने कहा, विराट कोहली और स्टीव स्मिथ जैसा बनने के करीब हैं बाबर आजम 

Updated May 25, 2020 | 11:59 IST

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कोच मिस्बाह उल हक( Misbah Ul Haq) ने अपनी टीम के सीमित ओवरों की टीम के कप्तान बाबर आजम( Babar Azma) की जमकर तारीफ की है।

Loading ...
मिस्बाह उल हक और बाबर आजम
मुख्य बातें
  • मिस्बाह उल हक ने बाबर आजम की जमकर तारीफ की है
  • बताया है कि कोहली से बेहतर बनने के लिए उन्हें कौन से काम करने होंगे
  • टीम में बाबर जैसे खिलाड़ी के होने से कोच का काम हो जाता है आसान

कराची: पाकिस्तान के मुख्य कोच और मुख्य चयनकर्ता मिसबाह उल हक का मानना है कि बाबर आजम का विश्वस्तरीय बल्लेबाज बनना तय है कि तथा वह भारतीय कप्तान विराट कोहली और ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ जैसा बनने के बेहद करीब हैं।

मिसबाह ने यूट्यूब चैनल 'क्रिकेट बॉज' को दिये गये साक्षात्कार में कहा, 'मुझे तुलना पसंद नहीं है लेकिन बाबर अभी विराट कोहली, स्टीव स्मिथ या जो रूट जैसा बल्लेबाज बनने के बेहद करीब हैं।'उन्होंने कहा, 'वह अपने काम पर पूरा ध्यान देता और अगर आप कोहली से बेहतर बनना चाहते हैं तो आपको अपने कौशल, फिटनेस और खेल पर उससे कड़ी मेहनत करनी होगी।'

पच्चीस वर्षीय बाबर को पिछले साल अक्टूबर में ऑस्ट्रेलियाई श्रृंखला से पहले पाकिस्तान टी20 टीम का कप्तान नियुक्त किया गया था। अब उन्हें वनडे टीम की कमान भी सौंप दी गयी है।



मिसबाह ने कहा, 'हमने प्रयोग के तौर पर उन्हें टी20 कप्तान बनाया था। हम देखना चाहते कि वह इस चुनौती को कैसे स्वीकार करते हैं। हम सभी इस पर सहमत हैं कि उन्होंने बहुत अच्छी भूमिका निभायी और उसके साथ सबसे अच्छी बात यह है कि विश्व का शीर्ष खिलाड़ियों में शामिल होने के कारण वह आगे बढ़कर नेतृत्व करता है।'उन्होंने कहा, 'अगर आपके पास बाबर जैसा खिलाड़ी हो तो फिर बाकी टीम को प्रेरित करना आसान हो जाता है।'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल