- 18 साल लंबे अंतराल के बाद पाकिस्तान पहुंची है न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम
- टॉम लैथम की कप्तानी में खेलेगी 3 वनडे और 5 टी20 मैच
- रावलपिंडी में होगा वनडे सीरीज का और लाहौर में टी20 सीरीज का आयोजन
New Zealand Tour of Pakistan 2021: टॉम लैथम की कप्तानी वाली कीवी क्रिकेट टीम शनिवार को चाक चौबंद सुरक्षा के बीच 18 साल लंबे अंतराल के बाद पाकिस्तान दौरे पर पहुंच गई। पाकिस्तान दौरे पर न्यूजीलैंड की टीम को तीन वनडे और पांच अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच खेलने हैं। वनडे सीरीज का आयोजन रावलपिंडी में और टी20 सीरीज का लाहौर में होगा।
न्यूजीलैंड की टीम इससे पहले साल 2003 में पाकिस्तान दौरे पर स्टीफन फ्लेमिंग की कप्तानी में आई थी। उसके बाद से सुरक्षा कारणों से उसने पाकिस्तान का दौरान नहीं किया।
दोनों टीमों के बीच द्विपक्षीय वनडे सीरीज का आगाज 17 सितंबर और टी20 सीरीज का 25 सितंबर को होगा। टी20 सीरीज के 3 अक्टूबर को खेले जाने वाले आखिरी मैच के साथ कीवी टीम के पाकिस्तान दौरे का समापन हो जाएगा। इसके बाद न्यूजीलैंड की टीम यूएई में 17 अक्टूबर से शुरू होने जा रहे टी20 वर्ल्ड कप में भाग लेने जाएगी। पाकिस्तान न्यूजीलैंड की सीरीज का कार्यक्रम इस प्रकार है।
वनडे सीरीज का कार्यक्रम
पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैच 17, 19 और 21 सितंबर को खेले जाएंगे। भारतीय समयानुसार ये मैच दोपहर 2.30 बजे शुरू होंगे। तीनों मैच रावलपिंडी के रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे।
टी20 सीरीज का कार्यक्रम:
पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज के मैच 25, 26, 29 सितंबर, 01 और 03 अक्टूबर को खेले जाएंगे। भारतीय समयानुसार मैचों शाम 6:30 बजे शुरू होंगे। सीरीज के सभी 5 मैच लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेले जाएंगे।
दोनों टीमें इस प्रकार हैं:
वनडे सीरीज के लिए पाकिस्तानी टीम:
बाबर आजम (कप्तान), अब्दुल्ला शफीक, फहीम अशरफ, फखर जमान, हारिस रउफ, हसन अली, इफ्तिखार अहमद, इमाम-उल-हक, खुशदिल शाह, मोहम्मद हारिस, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद वसीम जूनियर, सऊद शकील, शादाब खान, शाहीन शाह अफरीदी, शाहनवाज दहानी, उस्मान कादिर और जाहिद महमूद।
टी20 सीरीज के लिए पाकिस्तानी टीम:
बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान (उपकप्तान), आसिफ अली, आजम खान, हारिस रऊफ, हसन अली, इमाद वसीम, खुशदिल शाह, मोहम्मद हफीज, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद वसीम जूनियर, शाहीन शाह अफरीदी, सोहैब मकसूद।
वनडे सीरीज के लिए न्यूजीलैंड की टीम:
पाकिस्तान वनडे: टॉम लैथम (कप्तान, विकेटकीपर), फिन एलन, हामिश बेनेट, टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), डग ब्रेसवेल, कोलिन डि ग्रैंडहोम, जैकब डफी, मैट हेनरी, स्कॉट कुगलेइजन, कोल मैकोन्की, हेनरी निकोल्स, एजाज पटेल, रचिन रवींद्र, ब्लेयर टिकर, विल यंग।
टी20 सीरीज के लिए न्यूजीलैंड की टीम:
टॉम लैथम (कप्तान और विकेटकीपर), फिन एलन, टॉड एस्टल, हामिश बेनेट, टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), मार्क चैपमैन, कोलिन डि ग्रैंडहोम, मार्टिन गप्टिल, मैट हेनरी, डेरेल मिचेल, एजाज पटेल, ईश सोढ़ी, बेन सियर्स, ब्लेयर टिकर, विल यंग।