- टी20 वर्ल्ड कप 2021 का सातवां वॉर्म-अप मैच
- पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका की होगी भिड़ंत
- दोनों का यह मुकाबला अबुधाबी में खेला जाएगा
Pakistan (PAK) vs South Africa (SA) Playing 11 Today Match, T20 World Cup 2021 Warm-up Match: टी20 विश्व कप 2021 का सातवां वॉर्म-अप मुकाबला पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमों की टक्कर बुधवार को अबुधाबी के टॉलरेंस ओवल स्टेडियम में होगा। यह मैच शाम साढ़े सात बजे से शुरू होगा। बाबर आजम की अगुवाई वाली पाकिस्तान और तेम्बा बावुमा की कप्तान वाली दक्षिण अफ्रीका की टीम ने अपने पहले अभ्यास मैच में शानदार जीत हासिल की थी। पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज को 7 विकेट से दूल चटाई थी जबकि दक्षिण अफ्रीका ने अफगानिस्तान को 41 रन से शिकस्त दी थी।
क्या पाकिस्तान टीम करेगी बदलाव?
पाकिस्तान ने डिफेंडिंग चैंपियन वेस्टइंडीज के खिलाफ धारदार गेंदबाजी की थी और उसे 130/7 के स्कोर पर रोक दिया था। इसके बाद बाबर आजम (50) और फखर जमान (46) ने डटकर कैरेबियाई गेंदबाजों का सामना किया और टीम ने 3 विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। मोहम्मद रिजवान और मोहम्मद हफीज का बल्ला नहीं चला, लेकिन दोनों धाकड़ खिलाड़ियों के दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ प्लेइंग इलेवन से बाहर होने की संभावना नहीं है। हालांकि, पाकिस्तान टीम विश्व कप मैचों की तैयारी के मद्देनजर एक अतिरिक्त बल्लेबाजी को मौका दे सकती है।
द.अफ्रीका में इन्हें मिल सकते हैं मौका
वहीं, दक्षिण अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव देखने को मिल सकते हैं। अफ्रीकी टीम ब्योर्न फोर्टुइन और लुंगी एनगिडी को आराम देकर तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा और एनरिक नॉर्टजे को मौका सकती है। स्पिन विभाग में बदलाव होने की उम्मीद कम है। स्पिनर केशव महाराज और तबरेज शम्सी ने अफगानिस्तान के विरुद्ध प्रभावी गेंदबाजी की थी। दूसरी ओर, क्विंटन डी कॉक (7) और हेनरिक क्लासेन (11) को छोड़कर दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाजों ने पिछले मैच में टिककर बल्लेबाजी की थी। ऐसे में किसी बल्लेबाजी को बाहर बैठाने की संभावना नजर नहीं आती।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन (PAK vs SA Predicted Playing XI)
पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग-11 (India's Probable Playing XI): बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), फखर जमान, आसिफ अली, मोहम्मद हफीज, शोएब मलिक, हसन अली, इमाद वसीम, हारिस रऊफ, शाहीन शाह अफरीदी, शादाब खान।
दक्षिण अफ्रीका की संभावित प्लेइंग-11: तेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), एडेन मार्कराम, रस्सी वैन डेर डूसन, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, ड्वेन प्रिटोरियस, केशव महाराज, ब्योर्न फोर्टुइन/कगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी/एनरिक नॉर्टजे, तबरेज शम्सी।