- रिजवी ने स्पष्ट किया कि अख्तर के खिलाफ मानहानि और आपराधिक सुनवाई की पहल की
- पीसीबी ने कहा कि अख्तर को कानूनी मसलों पर बहुत सोच समझकर बोलने की जरुरत है
- अख्तर ने पीसीबी के अनुशासनात्मक पैनल द्वारा उमर अकमल के बैन की आलोचना की थी
कराची: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के कानूनी सलाहकार तफज्जुल रिजवी ने पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर के खिलाफ मानहानि का मुकदमा ठोका है, जिन्होंने अपने यूट्यूब शो पर उनके खिलाफ कथित तौर पर अनुचित टिप्पणी की थी। लंबे समय से बोर्ड के कानूनी सलाहकार रिजवी ने साफ तौर पर कहा कि वह शोएब के खिलाफ मानहानि और आपराधिक मुकदमा ठोकेंगे। उन्होंने फेडरल इंवेस्टीगेशन एजेंसी के पास भी साइबर अपराध कानून के तहत शिकायत दर्ज कराई है।
शोएब पाकिस्तान के विवादित बल्लेबाज उमर अकमल पर लगाये गए प्रतिबंध पर बोल रहे थे। पाकिस्तान बार काउंसिल भी उनके बयान से खफा है। काउंसिल ने एक बयान में कहा, 'कानूनी तबके को लेकर बयानबाजी करते समय शोएब अख्तर को एहतियात बरतनी चाहिये । शोएब की भाषा अनुचित और अपमानजनक थी। सभ्य समाज में ऐसी भाषा नहीं बोली जाती। पीसीबी के कानूनी सलाहकार तफज्जुल रिजवी ने उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई का फैसला किया है।'
अख्तर ने क्या कहा था
बता दें कि शोएब अख्तर ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर उमर अकमल का बचाव करते हुए उन पर बोर्ड के अनुशासनात्मक पैनल द्वारा लगाए तीन साल के बैन की कड़ी आलोचना की थी। शोएब ने तफज्जुल रिजवी का भी मजाक उड़ाते हुए उनके कानूनी अनुभव पर सवाल खड़े किए थे। अख्तर ने दावा किया था कि रिजवी हमेशा बोर्ड और खिलाड़ियों के मामलों को उलझाते हैं। अख्तर ने साथ ही दावा किया था कि वह उन्हें पहले भी केस में हरा चुके हैं।
अख्तर ने बोर्ड पर भड़ास निकालते हुए सवाल किया था कि आखिर आप मैच फिक्सिंग के खिलाफ कोई कड़ा कानून क्यों नहीं लेकर आते हैं। अख्तर ने कहा था, 'आप पाकिस्तान में मैच फिक्सिंग को अपराध की श्रेणी में क्यों नहीं ला सकते हैं? आप आरोपियों को जेल भेज सकते हैं या फिर उनकी प्रॉपर्टी जब्त कर सते हैं। ऐसे में लोगों के अंदर डर बैठेगा। पीसीबी और उनकी कानूनी टीम अप्रतिस्पर्धी है। मैच फिक्सिंग को अपराध की श्रेणी में लाने का कोई कानून ही नहीं है।'
इसके अलावा अख्तर ने मोहम्मद आमिर के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने पर भी आपत्ति जताई थी। उन्होंने कहा था, 'आप मोहम्मद आमिर को वापस क्यों लाए? अलग-अलग खिलाड़ियों के लिए दिशा-निर्देश अलग क्यों हैं? आप आमिर को स्टार बनाना चाहते थे, इसलिए सारे दिशा-निर्देश पास कर दिए और फिर आमिर ने क्या किया? उसने कहा मैं टेस्ट क्रिकेट नहीं खेलूंगा। यह आप गए।'