- राहुल द्रविड़ का एनसीए के हेड ऑफ क्रिकेट पद पर दो साल का अनुबंध हाल ही में समाप्त हुआ
- द्रविड़ ने दोबारा इस पद के लिए आवेदन दिया है, लेकिन अब तक अकेले उम्मीदवार हैं
- स्थिति को देखते हुए बीसीसीआई ने आवेदन की समयसीमा आगे बढ़ा दी है
बेंगलुरु: भारतीय क्रिकेट में राहुल द्रविड़ सबसे इज्जतदार खिलाड़ियों में से एक हैं। चाहे सक्रिय क्रिकेटर हो या फिर कोचिंग करियर, द्रविड़ ने अपने काम से पूरे क्रिकेट जगत में इज्जत कमाई है। भारत के पूर्व कप्तान पिछले दो साल से नेशनल क्रिकेट एकेडमी के हेड के रूप में काम कर रहे हैं और अनुबंध खत्म होने के बाद उन्होंने दोबारा इस पद के लिए आवेदन दिया है। जहां भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने खाली जगह के लिए नए आवेदन बनाए, वहीं इस पद के लिए आवेदन करने वाले द्रविड़ अकेले उम्मीदवार हैं।
बीसीसीआई सूत्र ने पीटीआई से अपना नाम नहीं सामने लाने की शर्त पर बताया, 'हां, राहुल ने दोबारा क्रिकेट हेड पद के लिए आवेदन दिया है। आपको जीनियस की जरूरत नहीं जो अनुमान लगाए कि राहुल द्रविड़ लगातार काम करना जारी रखेंगे। एनसीए में द्रविड़ ने गजब का काम किया है, जो कि उत्कृष्टा का केंद्र बन गया है। बड़ी बात यह है कि राहुल द्रविड़ के अलावा इस स्तर का कोई नाम सामने नहीं आया, जिसने पद के लिए दोबारा आवेदन दिया हो।'
ऐसी स्थिति को देखते हुए बीसीसीआई ने आवेदन की समयसीमा को आगे बढ़ा दिया है, जिसकी आखिरी तारीख पहले 15 अगस्त थी। सूत्र ने बताया, 'बीसीसीआई ने के अधिकारियों ने 15 अगस्त की समयसीमा को आगे बढ़ा दिया है। जब राहुल द्रविड़ उम्मीदवार हो, तो सभी को पता है कि इस पद के लिए आवेदन करने के मायने कम हैं। यह लोगों के लिए औपचारिकता भर है। कुछ और दिन जरूर है अगर किसी को लगे कि वह इस पद के लिए आवेदन कर सकता है।'
वरुण-नागरकोटी एनसीए में लौटे
इस बीच कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाड़ी वरुण चक्रवर्ती, शुभमन गिल और कमलेश नागरकोटी एनसीए में लौट आए हैं। आईपीएल 2021 सीजन से पहले ये खिलाड़ी रिहैब प्रक्रिया पूरी करेंगे। सूत्र ने कहा, 'हां चक्रवर्ती और नागरकोटी एनसीए में अपना रिहैब कम फिटनेस रूटीन कर रहे हैं। मेरे ख्याल से एनसीए उनको एक बार फिट सर्टिफिकेट दे तो फिर वह केकेआर टीम के साथ यूएई रवाना होंगे। गिल अब भी ट्रेनिंग कर रहे हैं।'