भारत टीम इस वक्त ऑस्ट्रेलिया दौरे पर, जहां उसे तीन वनडे, तीन टी20 और चार टेस्ट मैच खेलने है। सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और तेज गेंदबाज इशांत शर्मा को छोड़कर भारतीय स्क्वाड के सभी खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया में हैं। इशांत और इशांत सिर्फ टेस्ट टीम का हिस्सा हैं। दोनों चोटिल होने के कारण टीम के साथ रवाना नहीं हो सके थे। रोहित को आईपीएल 2020 में जहां मामूली हैमस्ट्रिंग चोट लगी थी वहीं इसी टूर्मामेंट में इशांत के पेट के बाएं तरफ की मांसपेशियों में खिंचाव आ गया था। दोनों फिलहाल राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में रिहैबिलिटेशन पर है।
'तीन-चार दिन में ऑस्ट्रेलिया निकलना होगा'
हालांकि, दोनों ऑस्ट्रेलिया कब जाएंगे? अभी तारीख के बारे में नहीं बताया गया है। लेकिन रोहित और इशांत के रवाना होने से पहले भारतीय टीम के कोच रवि शास्त्री ने ऐसे संकेत दिए हैं कि दोनों का ऑस्ट्रेलिया जाना खटाई में पड़ता नजर आ रहा है। शास्त्री ने रोहित और ईशांत के आगामी टेस्ट सीरीज में हिस्सा लेने पर आशंका व्यक्त करते हुए कहा कि इसके लिए उन्हें अगले कुछ दिनों में ही ऑस्ट्रेलिया पहुंचना होगा। उन्होंने कहा कि दोनों सीनियर खिलाड़ियों अगले तीन-चार दिन में ऑस्ट्रेलिया के लिए निकलना होगा।
'लंबे समय तक आराम भी नहीं कर सकते'
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया में 14 दिनों का अनिवार्य पृथकवास है। इसके अलावा, छह से आठ दिसंबर के बीच ऑस्ट्रेलिया-ए खिलाफ अभ्यास मैच भी खेला जाना है। शास्त्री ने एबीसी स्पोर्ट्स से कहा, 'यह पहले ही तय हो गया था कि चोट के कारण रोहित सीमित ओवरों की सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे। वे यह देखना चाह रहे थे कि उन्हें कितने विश्राम की जरूरत है क्योंकि आप ज्यादा लंबे समय तक आराम भी नहीं कर सकते है।' उन्होंने कहा, 'अगर टेस्ट सीरीज में खेलना है तो आपको अगले तीन या चार दिनों में विमान में होना होगा। अगर ऐसा नहीं हो पाता है तो यह मुश्किल होगा।'
'नहीं जानते, दोनों कब रवानगी के लिए तैयार होंगे'
शास्त्री ने कहा कि एनसीए की मेडिकल टीम फिलहाल आकलन कर रही है कि रोहित का खेल से ब्रेक पर कब तक रहेगा। उन्होंने कहा, 'अगर उसे लंबे समय तक आराम करना पड़ा तो चीजें मुश्किल हो सकती हैं क्योंकि आपको पृथकवास को भी ध्यान में रखना है।' शास्त्री ने कहा , 'इशांत का मामला भी रोहित की तरह ही है। आप वास्तव में नहीं जानते कि वे दोनों कब ऑस्ट्रेलिया रवाना होने के लिए तैयार होंगे। जैसा मैंने कहा, अगर किसी को टेस्ट सीरीज में खेलना है, तो उसे अगले चार या पांच दिनों में उड़ान भरनी होगी। नहीं तो, यह बहुत मुश्किल होगा।'