भारतीय क्रिकेट टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है, जहां उसे पूर्ण सीरीज खेलनी है। दोनों टीमों के बीच तीन वनडे, तीन टी20 और फिर चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। दौरे की शुरुआत 27 नवंबर को वनडे मैच के साथ होगी। भारतीय कप्तान विराट कोहली सीमित ओवरों की सीरीज और पहले टेस्ट में ही टीम की कमान संभालेंगे। पहले टेस्ट के बाद कोहली पैटरनिटी लीव (पितृत्व अवकाश) की वजह से दौरा बीच में छोड़कर भारत लौट आएंगे। वह पिता बनने जा रहे हैं। कोहली की पत्नी बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का जनवरी में पहले बच्चे को जन्म देने वाली हैं।
कपिल ने कोहली के इस फैसले पर जताई खुशी
विराट कोहली के पैटरनिटी लीव लेने के फैसले की कई पूर्व क्रिकेटर्स ने प्रशंसा की है और सपोर्ट किया है। अब इस कड़ी में नया नाम पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव का भी जुड़ गया है। कविल ने कोहली के पैटरनिटी लीव लेने पर खुशी जताई है। हिंदुस्तान टाइम्स के साथ बातचीत में कपिल ने कहा, 'मुझे नहीं लगता कि हम अपने समय में जाने और लौटकर आने का जोखिम उठा सकते थे। सुनील गावस्कर तो कई महीनों तक अपने बेटे को नहीं देख पाए थे। यह अलग बात थी। लेकिन, अब चीजें काफी बदल गई हैं। अगर मैं कोहली के बारे में बात करूं, जब उनके पिता की मृत्यु हो गई थी तब वह अगले दिन क्रिकेट खेलने के लिए वापस आ गए थे। आज वह अपने बच्चे के लिए छुट्टी ले रहें हैं। यह ठीक है। आप ऐसा कर सकते हैं।'
'मुझे खुशी और गर्व महसूस होता है कि...'
कपिल ने आगे बताया कि उनके वक्त में और मौजूदा दौर चीजें बहुत अलग-अलग हैं। उन्होंने कहा कि आज क्रिकेट में जो सुविधाएं खिलाड़ियों को मिल रही हैं, उसके बारे में पुराने खिलाड़ी कभी कल्पना भी नहीं कर सकते। उन्होंने कहा, 'आप एक विमान खरीद सकते हैं और वापस जा सकते हैं। तीन दिन में फिर से आ सकते हैं। मुझे खुशी और गर्व महसूस होता है कि आज खिलाड़ी उस स्तर पर पहुंच गए हैं, जहां वे ऐसा कर सकते हैं। मैं विराट के लिए खुश हूं। वह अपने परिवार को देखने के लिए वापस आ रहे हैं। मैं समझ सकता हूं की आपमें पैशन हैं, लेकिन सबसे बड़ा जुनून यह है कि वह एक पिता बनने जा रहे हैं।'