- रवि शास्त्री का बतौर हेड कोच कार्यकाल समाप्त हो गया है
- टी20 विश्व कप कोच के रूप में शास्त्री का आखिरी टूर्नामेंट था
- इस टेस्ट मैच से रवि शास्त्री ‘माइक’ संभाल सकते हैं
दुबई: भारत के निवर्तमान मुख्य कोच रवि शास्त्री ने संकेत दिए कि वह फिर से क्रिकेट कमेंट्री में वापसी कर सकते हैं। भारतीय टीम का मुख्य कोच बनने से पहले 59 वर्षीय शास्त्री ने कमेंटेटर के रूप में अपनी विशेष जगह बनाई थी। मुख्य कोच का उनका कार्यकाल सोमवार को नामीबिया के खिलाफ टी20 विश्व कप मैच के साथ ही समाप्त हो गया। भारत की नामीबिया पर जीत के बाद पत्रकारों से बात करते हुए शास्त्री ने अपनी भविष्य की योजनाओं को लेकर भी संकेत दिए।
शास्त्री ने कहा, 'अगर आप मेरे कार्यकाल की विशिष्ट उपलब्धि की बात करते हैं तो ऑस्ट्रेलिया को (उसकी धरती पर) हराने से बेहतर कुछ नहीं हो सकता। इंग्लैंड में हम श्रृंखला में आगे थे। अब अगले साल यह श्रृंखला पूरी होगी। हो सकता है कि मैं उस मैच की कमेंट्री करूं।' शास्त्री इंग्लैंड के खिलाफ उस पांचवें टेस्ट मैच की बात कर रहे थे जिसे सितंबर में भारतीय दल में कोविड-19 के मामले पाये जाने के बाद स्थगित कर दिया गया था। उसे अब अगले साल आयोजित किया जाएगा। यह भी कयास लगाये जा रहे हैं शास्त्री आईपीएल में कोच की भूमिका निभा सकते हैं।
'लोग अगर मेरे कारण हंसते हैं तो अच्छा है'
रवि शास्त्री इस बात से अच्छी तरह से वाकिफ हैं भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच के रूप में उनके कार्यकाल के दौरान सोशल मीडिया पर उन्हें मजाकिया अंदाज में पेश किया जाता था लेकिन इस पूर्व ऑलराउंडर ने कहा कि अगर उनके कारण लोग हंसते हैं तो फिर उन्हें कोई दिक्कत नहीं है। सोशल मीडिया पर अक्सर शास्त्री की टांग खींची जाती थी।
शास्त्री ने मीडियाकर्मियों से कहा, 'हर तरफ मजाक चलता रहता है। वे मेरे नाम पर हंसते हैं, मजा करते हैं। क्या फर्क पड़ता है। मैं नींबू पानी पीऊंगा या मेरे पास दूध और शहद होगा, लेकिन आप ड्रिंक करो। मेरे नाम पर मजे करो न।' उन्होंने कहा, 'जब आप इस तरह की चीजें पोस्ट करते हैं तो कितने जन (लोग) हंसते हैं यार, कितने जन खुश होते हैं। ‘एंज्वाय’ (मजा) करो ना यार। जब तक टीम अच्छा प्रदर्शन करती है, मैं खुश हूं।'
'अच्छा प्रदर्शन नहीं करोगे तो लताड़ा जाएगा'
भारत की हार के बाद अक्सर होने वाली आलोचना के बारे में शास्त्री ने कहा, 'आलोचना। यह प्रदर्शन पर निर्भर करता है। अच्छा करो तो आपकी प्रशंसा होगी, अच्छा प्रदर्शन नहीं करो तो आपको लताड़ दिया जाएगा। शांति रखो। ओम शांति ओम।'