- इंडिया लेजेंड्स और श्रीलंका लेजेंड्स के बीच रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज का आज फाइनल
- सचिन तेंदुलकर इंडिया लेजेंड्स जबकि तिलकरत्ने दिलशान श्रीलंका लेजेंड्स के कप्तान होंगे
- इंडिया लेजेंड्स ने सेमीफाइनल में वेस्टइंडीज जबकि श्रीलंका ने दक्षिण अफ्रीका को मात दी थी
रायपुर: इंडिया लेजेंड्स और श्रीलंका लेजेंड्स के बीच रविवार को रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज का बहुप्रतीक्षित फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। नुवान कुलसेकरा के पांच विकेट की बदौलत श्रीलंका लेजेंड्स ने सेमीफाइल में दक्षिण अफ्रीका लेजेंड्स को 8 विकेट से मात देकर इंडिया लेजेंड्स के खिलाफ फाइनल मुकाबले में अपनी जगह पक्की की। अब रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में सचिन तेंदुलकर और तिलकरत्ने दिलशान फाइनल के लिए अपनी-अपनी टीमों की कमान संभालेंगे।
बता दें कि वर्ल्ड सीरीज वार्षिक टी20 टूर्नामेंट है, जो हर साल संन्यास ले चुके पांच देशों के खिलाड़ियों के बीच खेला जाती है। इसमें ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका, वेस्टइंडीज और इंडिया शामिल हैं। इस बार कोरोना वायरस के कारण ऑस्ट्रेलिया लेजेंड्स हिस्सा नहीं ले पाए, जिसकी वजह से बांग्लादेश लेजेंड्स को शामिल किया गया था।
बहरहाल, इंडिया लेजेंड्स और श्रीलंका लेजेंड्स के बीच फाइनल मुकाबला कब और कहां खेला जाएगा व इसका प्रसारण किस चैनल पर होगा। इन सभी की जानकारी आप यहां हासिल कर सकते हैं।
इंडिया लेजेंड्स और श्रीलंका लेजेंड्स के बीच फाइनल मुकाबला कब शुरू होगा?
इंडिया लेजेंड्स और श्रीलंक लेजेंड्स के बीच रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज का फाइनल मैच रविवार को शाम 7 बजे से शुरू होगा।
इंडिया लेजेंड्स और श्रीलंका लेजेंड्स के बीच फाइनल मुकाबला कहां खेला जाएगा?
इंडिया लेजेंड्स और श्रीलंका लेजेंड्स के बीच फाइनल मुकाबला रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा।
इंडिया लेजेंड्स और श्रीलंका लेजेंड्स के बीच फाइनल मुकाबले का प्रसारण किस चैनल पर होगा?
इंडिया लेजेंड्स और श्रीलंका लेजेंड्स के बीच रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज का फाइनल मुकाबला आप डीडी स्पोर्ट्स और कलर सिनेप्लेक्स पर देख सकते हैं।
इंडिया लेजेंड्स और श्रीलंका लेजेंड्स का स्क्वाड क्या है?
इंडिया लेजेंड्स - सचिन तेंदुलकर (कप्तान), वीरेंद्र सहवाग, युवराज सिंह, अजित अगरकर, संजय बांगर, मुनाफ पटेल, मोहम्मद कैफ, प्रज्ञान ओझा, साईराज बहुतले, अबे कुरुविला, जहीर खान, इरफान पठान और समीर दिघे।
श्रीलंका लेजेंड्स - तिलकरत्ने दिलशान (कप्तान), सनथ जयसूर्या, उपुल थरंगा, चिंतका जयसिंघे, चमारा सिल्वा, कौशल्या वीररत्ने, रसेल अर्नोल्ड, फरवीज महरूफ, नुवान कुलसेकरा, धम्मिका प्रसाद, रंगना हेराथ, चामिंडा वास, उपुल चंदना, दुलांजा वीजेसिंघे, सचित्रा सेनानायके, रोमेश कालूविर्तणा, चमारा कपूगेदरा, मलिंडा वर्नापुरा।