- दानिश कनेरिया ने रोहित शर्मा पर बयान देने के लिए आमिर को लताड़ लगाई है
- आमिर ने हाल ही में दावा किया था कि रोहित शर्मा को आउट करना आसान है
- कनेरिया ने कहा कि आमिर चर्चा का केंद्र बने रहना चाहते हैं, जिसके लिए ऐसा बयान दिया
नई दिल्ली: पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने हाल ही में दावा किया था कि भारतीय ओपनर रोहित शर्मा के खिलाफ उन्हें गेंदबाजी करना आसान लगा। कई लोगों को आमिर का यह बयान पसंद नहीं आया, जिसमें पूर्व स्पिनर दानिश कनेरिया शामिल हैं। कनेरिया ने आमिर को रोहित शर्मा के खिलाफ आपत्तिजनक बयान देने के लिए लताड़ लगाई है।
हाल ही में एक इंटरव्यू में आमिर ने कहा था कि उन्हें भारत के स्टार रोहित शर्मा और विराट कोहली के खिलाफ गेंदबाजी करने में मजा आता है। उन्होंने साथ ही कहा था कि हिटमैन का सामना करना उन्हें आसान लगता है। आमिर ने कहा था, 'रोहित शर्मा के खिलाफ गेंदबाजी करना मुझे आसान लगा। मुझे लगता है कि मैं उन्हें दोनों तरीके से आउट कर सकता हूं। वह बाएं हाथ के तेज गेंदबाज के खिलाफ इन स्विंग गेंदों और साथ ही साथ शुरूआत में बाहर जाती गेंदों पर संघर्ष करते हैं।'
आमिर के रोहित शर्मा को लेकर दिए बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कनेरिया ने पूर्व तेज गेंदबाज को खूब खरीखरी सुनाई है। याद हो कि टीम प्रबंधन के साथ विवाद के बाद आमिर ने पिछले साल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया था। कनेरिया ने आमिर को शुरूआती अंतरराष्ट्रीय करियर में प्रभावित करने का श्रेय दिया, लेकिन चर्चा में बने रहने के लिए अटपटे बयान देने को लेकर लताड़ भी लगाई।
कनेरिया ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, 'मोहम्मद आमिर, कोई शक नहीं कि आप बस सुर्खियों में बने रहना चाहते हैं। आप पाकिस्तान के अच्छे गेंदबाज रहे। जब आपने डेब्यू किया तो अपना नाम स्थापित किया। आप नई गेंद से गेंद को दोनों तरफ स्विंग कराना जानते थे। आपने कई बल्लेबाजों को परेशान किया और इससे कोई कुछ दूर लेकर नहीं जाएगा। आपने चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में भारत को परेशान किया और एशिया कप में भी उनके बल्लेबाजों को कड़ा समय दिया।'
कनेरिया ने आगे कहा, 'मगर इस तरह के बयान तब दिए जाते हैं जब खिलाड़ी मौजूदा या आगामी सीरीज में आमने-सामने होने वाले हो। अभी भारत बनाम पाकिस्तान सीरीज होनी नहीं है और न ही आपको रोहित शर्मा के खिलाफ गेंदबाजी करनी है। आपने एकदम बाहरी बात कही, जैसी अब्दुल रज्जाक ने जसप्रीत बुमराह के बारे में बात कही थी। तो यह ठीक है कि आपको सुर्खियों में बने रहना है, इसलिए ऐसे बयान दें। मैं समझता हूं कि गेंदबाज ऐसी बातें कहता हैं, अपनी इच्छा अभिव्यक्त करता है कि वो मेरा बनी है, मैं उसे आउट करना चाहता हूं।'
आमिर ने अब तक एक बार रोहित शर्मा को वनडे में अपना शिकार बनाया। हिटमैन ने बाएं हाथ के तेज गेंदबाज के खिलाफ 71 गेंदों में 43 रन बनाए हैं। हालांकि, टी20 इंटरनेशनल मैचों में आमिर ने रोहित शर्मा को सात गेंदों के भीतर दो बार अपना शिकार बनाया है। कनेरिया ने आमिर को रोहित शर्मा के सीमित ओवर क्रिकेट के रिकॉर्ड का ध्यान दिलाया और भारतीय बल्लेबाज को पाकिस्तानी तेज गेंदबाज से बहुत ज्यादा बेहतर क्रिकेटर करार दिया।
रोहित शर्मा आपसे कई गुना बेहतर हैं: कनेरिया
कनेरिया ने कहा, 'रोहित शर्मा वो खिलाड़ी है, जिसने कई दोहरे शतक जमाए हैं और इसके ऊपर कि वह रन मशीन हैं। शायद ही कोई खिलाड़ी है, जो उनसे बेहतर स्पिनर्स व तेज गेंदबाजों का सामना करे। जहां तक आपकी बात है, आपके पास वो गति और स्विंग नहीं बची। यही वजह है कि आप पिछले दो साल से प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं और टीम से बाहर निकाल दिए गए। टीम में वापसी कीजिए और प्रदर्शन करें जब वो आपके खिलाफ हो और इसके बाद ऐसे बयान दें। यह आप दोनों के बीच की जंग रोमांचक बनाएगा।'
पूर्व लेग स्पिनर ने आगे कहा, 'मगर विषय से भटककर इस तरह के बयान देना कि मेरे पास दो तरह की गेंदें हैं और मैं उन्हें कभी भी आउट कर सकता हूं। मुझे ऐसा नहीं लगता। रोहित शर्मा आपसे कई गुना ज्यादा बेहतर हैं। उनकी क्लास बहुत ऊपर है। बहुत माफी, लेकिन ये मेरे विचार हैं।'