- भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 9 जून को हो रहा है टी20 सीरीज का आगाज
- साल 2006 में दोनों टीमों के बीच खेला गया था पहला टी20 मुकाबला
- 17 साल में दोनों टीमों का अंतरराष्ट्रीय टी20 में 17 बार हुआ है आमना सामना
नई दिल्ली: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पांच मैच की टी20 सीरीज का आगाज 9 जून को नई दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में होने जा रहा है। दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों को टी20 क्रिकेट खेलने में महारथ हासिल है। भारतीय खिलाड़ी आईपीएल में जबकि दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी आईपीएल सहित दुनिया भर की टी20 लीग में धूम मचाते रहे हैं।
भारतीय टीम ने अपना पहला अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ही खेला था। साल 2006 से लेकर अबतक दोनों टीमों के बीच 17 साल में कुल 17 टी20 मैच खेले गए हैं। जिसमें भारतीय टीम का पलड़ा भारी रहा है और 9 मैच उसने अपने नाम किए हैं। वहीं 6 मैच दक्षिण अफ्रीका ने जीते और 2 मैच रद्द हो गए।
दोनों टीमों के बीच खेले गए मुकाबलों में रनों की जमकर बारिश हुई। अगर एक दूसरे के खिलाफ भिड़ंत के दौरान सबसे ज्यादा रन बनाने वाले छह खिलाड़ियों पर नजर डालें तो इसमें चार भारतीय और दक्षिण अफ्रीका के दो खिलाड़ी जगह बना पाने में सफल हुए हैं।
हिटमैन हैं रन बनाने में नंबर वन
दोनों देशों की भिड़ंत के दौरान सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में हिटमैन रोहित शर्मा पहले पायदान पर हैं। रोहित शर्मा ने द. अफ्रीका के खिलाफ खेले 13 मैच की 12 पारियों में 1 बार नाबाद रहते हुए 32.90 के औसत और 134,07 के स्ट्राइक रेट के साथ 362 रन बनाए हैं। जिसमें एक शतक और 2 अर्धशतक शामिल है। रोहित ने 106 रन की पारी साल 2015 में धर्मशाला में खेली थी।
सुरेश रैना हैं दूसरे पायदान पर
हिटमैन के बाद सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में सुरेश रैना दूसरे पायदान पर हैं। सुरेश रैना ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कुल 12 अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच खेले। इस दौरान उन्होंने 11 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 33.90 के औसत और 148.03 के स्ट्राइक रेट से 339 रन बनाए हैं। इस दौरान रैना ने एक शतक भी जड़ा। उन्होंने साल 2010 में ग्रॉस आइलेट में खेले गए मैच में 101 रन की पारी खेली थी और अंतरराष्ट्रीय टी20 में भारत की ओर से शतक जड़ने वाले पहले खिलाड़ी बने थे।
डुमिनी भारत के खिलाफ रहे सबसे सफल बल्लेबाज
वहीं दक्षिण अफ्रीका की ओर से भारत के खिलाफ टी20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी जेपी डुमिनी हैं। डुमिनी ने भारत के खिलाफ कुल 10 मैच खेले जिसकी 10 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 59 के औसत और 121.90 के स्ट्राइक रेट से 295 रन बनाए। इस दौरान वो 5 बार नॉट आउट रहे। उन्होंने टीम इंडिया के खिलाफ 3 अर्धशतक जड़े और नाबाद 68* रन उनका सर्वाधिक स्कोर रहा।
इस सूची में चौथे पायदान पर विराट कोहली हैं। विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अबतक खेले 10 मैच की 9 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 36.28 के औसत और 134.39 के स्ट्राइक रेट से 254 रन बनाए हैं। उन्होंने इस दौरान दो अर्धशतक जड़े हैं। दोनों अर्धशतकीय पारियों में उन्होंने 72-72 रन बनाए और दोनों बार नाबाद रहे।
पांचवें पायदान पर हैं 'गब्बर' शिखर धवन
दक्षिण अफ्रीका टीम इंडिया के गब्बर शिखर धवन की फेवरेट टीम है। धवन ने अफ्रीकी टीम के खिलाफ कुल 7 टी20 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 33.28 के औसत और 141.21 के स्ट्राइक रेट से कुल 233 रन बनाए हैं। वो इस दौरान केवल एक अर्धशतक जड़ सके। 72 रन उनका सर्वाधिक स्कोर रहा। ये पारी उन्होंने साल 2018 में जोहान्सबर्ग में खेली थी।
छठे पायदान पर हैं एबीडी
भारत के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय टी20 मुकाबलों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ियों मे दूसरे पायदान पर एबी डिविलियर्स हैं। वो ओवरऑल लिस्ट में छठे नंबर पर हैं। डिविलियर्स ने भारत के खिलाफ 9 टी20 मैच खेले जिसमें 9 बार बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 23.11 के औसत और 131.64 के स्ट्राइक रेट से कुल 208 रन बनाए। भारत के खिलाफ उन्होंने 2 अर्धशतक जड़े और 63 रन उनका सर्वाधिक स्कोर रहा। ये पारी उन्होंने साल 2009 में नॉटिंघम में खेली थी। वहीं 2015 में धर्मशाला में उन्होंने 51 रन बनाए थे। 7 साल से भारत के खिलाफ बदौर कोई मैच खेले एबीडी टॉप 6 बल्लेबाजों की लिस्ट में आज भी काबिज हैं।