- रोहित शर्मा का घरेलू जमीन पर रिकॉर्ड शानदार है
- टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट 5 फरवरी से चेन्नई में शुरू होगा
- रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया दौरे पर आकर्षक प्रदर्शन नहीं कर पाए
नई दिल्ली: कोविड-19 दौर के बाद भारत में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की वापसी हो रही है। इंग्लैंड की टीम पूर्ण सीरीज खेलने के लिए भारत आ रही है, जिसमें चार टेस्ट, पांच टी20 इंटरनेशनल मैच और तीन वनडे शामिल हैं। टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच सबसे पहले टेस्ट सीरीज का आगाज होगा, जिसमें पहला मैच 5 फरवरी से चेन्नई में खेला जाएगा। घरेलू टीम विश्वास से लबरेज रहेगी क्योंकि उसने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर में 2-1 से मात दी थी।
भारतीय टीम के लिए एक और अच्छी बात यह है कि उसने पिछले आठ साल से कोई घरेलू सीरीज नहीं गंवाई है। यही वजह है कि इंग्लैंड को विराट कोहली के नेतृत्व वाली भारतीय टीम को मात देने के लिए अपनी एड़ी-चोटी का दम लगाना होगा। टीम इंडिया में बेशक कई धाकड़ खिलाड़ी हैं, लेकिन जो रूट की टीम के लिए रोहित शर्मा बड़ा खतरा साबित हो सकते हैं।
रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया दौरे पर आकर्षक प्रदर्शन नहीं कर सके थे, लेकिन घरेलू जमीन पर उनके आंकड़ें किसी भी गेंदबाज की नींद उड़ा सकते हैं। हिटमैन में स्विंग व स्पिन को बेहतर अंदाज में खेलने की क्षमता है, तो इंग्लिश गेंदबाजों के लिए वह निश्चित ही खतरे की घंटी साबित हो सकते हैं। रोहित शर्मा क्रीज पर जमने का समय लेते हैं, एक बार वह सेट हो जाएं तो फिर अपने अंदाज में गेंदबाज की धज्जियां उड़ाते हैं। कोई यह नहीं भूले कि मुंबई के बल्लेबाज ने घरेलू जमीन पर 14 टेस्ट में 88 की उम्दा औसत से 6 शतक जमाए हैं। देखिए घरेलू जमीन पर रोहित शर्मा के आंकड़े।
रोहित शर्मा का घरेलू जमीन पर रिकॉर्ड
-
14 - मैच
-
20 - पारी
-
1325 - रन
-
88.3 - औसत
-
69.29 - स्ट्राइक रेट
-
6 - शतक
-
5 - अर्धशतक
-
212 - सर्वोच्च स्कोर
यह आंकड़ें किसी भी सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज को डराने के लिए काफी हैं और इंग्लैंड की टीम को अगर रोहित शर्मा शो से बचना है तो अनोखी योजना के साथ मैदान पर उतरना होगा। अनुभवी तेज गेंदबाजों जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड का भरत में रिकॉर्ड अच्छा नहीं है, लेकिन उन्हें शर्मा को जल्दी आउट करने के लिए कुल अलग करना होगा। वहीं इंग्लैंड के पास अनुभवी स्पिनर्स की भी कमी है।
याद दिला दें कि इंग्लैंड की टीम 2016-17 में आखिरी बार भारत में टेस्ट सीरीज खेलने आई थी और उसकी यादें बहुत खट्टी रहीं। विराट कोहली की टीम ने पांच मैचों की सीरीज में इंग्लैंड को 4-0 के विशाल अंतर से धोया था।