- भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज
- भारत का 2-1 से सीरीज पर कब्जा
- भारत ने 6 विकेट से जीता तीसरा मैच
भारत ने रविवार को तीसरे और निर्णायक टी20 मैच में ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से मात दी। भारत को हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में 187 रन का लक्ष्य मिला था, जो उसने एक गेंद बाकी रहते हासिल कर लिया। भारत ने तीन मैचों की टी20 सीरीज में 2-1 से जीती। हालांकि, ऑस्ट्रेलिया से सीरीज जीतने के बावजूद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा एक बात से नाखुश हैं। रोहित का कहना है कि हमें डेथ ओवर गेंदबाजी में सुधार करने की जरूरत है।
रोहित के लिए हैदराबाद खास
तीसरे टी20 में विजयी परचम फहराने के बाद रोहित ने कहा, 'यह खास (हैदराबाद) जगह है। यहां से अच्छी यादें जुड़ी हुई हैं, जिसमें भारतीय टीम से लेकर डेक्कन चार्जर्स की तरफ से खेलना शामिल है।' बता दें कि रोहित आईपीएल में 2008 से 2010 तक डेक्कन चार्जर्स का हिस्सा था। उन्होंने फ्रेंचाइची के लिए कई धमाकेदार पारियां खेली थी।
ये है सबसे बड़ी सकारात्मक बात
रोहित ने भारत की जीत को लेकर कहा, 'यह शानदार लम्हा था। हम अच्छा प्रदर्शन करना चाहते थे और हमने ऐसा किया। सबसे बड़ी सकारात्मक बात यह थी कि अलग-अलग खिलाड़ियों ने गेंद और बल्ले के साथ योगदान दिया। जब आप बैठकर यह सब होते हुए देख रहे होते हैं तो आप टीम प्रबंधन के रूप में अच्छा महसूस करते हैं।'
'गलती की गुंजाइश कम होती है'
रोहित ने कहा कि कभी कभी आप गलती भी करते हैं लेकिन टी20 क्रिकेट में ऐसा होता है क्योंकि गलती की गुंजाइश काफी कम होती है। उन्होंने कहा, 'कई बार आप बहुत कुछ करने में गलती करते हैं। यह टी20 क्रिकेट है और इसमें गलती की गुंजाइश बहुत कम होती है। मुझे लगा कि हमने मौके का फायदा उठाया। कभी-कभी ऐसा नहीं होता लेकिन यह एक सीख है जिसे हम अपनाएंगे।'
'डेथ ओवरों में सुधार की जरूरत'
रोहित ने कहा कि कई विभागों में सुधार की गुंजाइश है, विशेषकर डेथ ओवरों की गेंदबाजी में। भारती कप्तान ने कहा, 'बहुत सारे विभाग हैं (जिनमें सुधार की गुंजाइश है), खासकर हमारी डेथ ओवरों की गेंदबाजी। वे दोनों (हर्षल और बुमराह) काफी समय बाद खेल रहे हैं। उनके (ऑस्ट्रेलिया के) मध्य और निचले क्रम को गेंदबाजी करना काफी मुश्किल है। इस पर ध्यान नहीं देना चाहते। वे ब्रेक के बाद आ रहे हैं और उन्हें लय में आने में समय लगेगा।'
यह भी पढ़ें: अक्षर पटेल ने कंगारुओं के खिलाफ फिर मचाया फिरकी से कहर, हैदराबाद में चटकाए तीन विकेट