- रोहित शर्मा ने अफगानिस्तान के खिलाफ 74 रन बनाए
- रोहित शर्मा को शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया
- रोहित शर्मा ने मैच के बाद कप्तान विराट कोहली की तारीफ की
अबुधाबी: टीम इंडिया के ओपनर रोहित शर्मा ने बुधवार को अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप के सुपर 12 राउंड मैच में शानदार पारी खेली, जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। अबुधाबी में खेले गए मैच में रोहित शर्मा ने 47 गेंदों में 8 चौके और तीन छक्के की मदद से 74 रन बनाए। उन्होंने केएल राहुल (69) के साथ मिलकर 140 रन की धमाकेदार शुरूआत टीम को दिलाई। भारत ने 20 ओवर में 2 विकेट खोकर 210 रन बनाए। जवाब में अफगानिस्तान की टीम 20 ओवर में 7 विकेट पर 144 रन बना सकी और 66 रन से मुकाबला गंवा बैठी। इसी के साथ भारत ने मौजूदा टी20 वर्ल्ड कप में अपनी जीत का खाता खोला।
मैच के बाद रोहित शर्मा ने कहा, 'हम अच्छी शुरूआत करना चाहते थे, जो दुर्भाग्यवश पहले दो मैचों में नहीं हो सकी। यह हमारा सोचा समझा प्रयास था कि अच्छा मंच तैयार करें ताकि अन्य बल्लेबाज आने के बाद खुद को अभिव्यक्त कर सकें। केएल राहुल ने भी शानदार पारी खेली। हमने ट्रेंड को देखा। अफगानिस्तान ने अपने सभी मुकाबलों में पहले बल्लेबाजी की थी। हम भी चाहते थे कि पहले फील्डिंग करें, लेकिन यह पिच बल्लेबाजी के लिए अच्छी थी। हमारी टीम के लिए अच्छी शुरूआत और सम्मानजनक स्कोर बहुत जरूरी था।'
रोहित शर्मा ने आगे कहा, 'हमें पता था कि रन रेट की भूमिका अहम होगी और हम बड़े अंतर के साथ जीत दर्ज करना चाहते थे। मैं खुश हूं कि हम ऐसा कर सके। मेरी कोशिश होती है कि टीम की जो भी जरूरत हो, उसमें योगदान दे सकूं। आज तेज शुरूआत की जरूरत थी। आमतौर पर शुरूआत में मैं पहले पिच को समझने की कोशिश करता हूं, लेकिन आज मुझे कुछ अलग तरह से खेलना था।'
विराट कोहली की सफलता के लिए भूख अविश्वसनीय: रोहित शर्मा
रोहित शर्मा ने इसके अलावा भारतीय कप्तान विराट कोहली क सफलता के लिए अविश्वसनीय भूख और इतने सालों में निरंतरता पर भी अपनी राय प्रकट की। रोहित शर्मा ने कहा कि डेब्यू के बाद से कोहली ने निरंतर सुधार किया है। आईसीसी ने भारत-अफगानिस्तान मैच से पहले एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें कोहली के बारे में रोहित शर्मा ने अपने विचार रखे थे।
रोहित शर्मा ने कहा, 'कोहली की सफलता के लिए भूख अविश्वसनीय हैं। हर बार मैदान में जाकर निरंतर रूप से बेहतर प्रदर्शन करना आसान नहीं, लेकिन विराट ने ऐसा इतने शानदार तरीके से करके दिखाया। 2008 में वो आए और तब से क्रिकेटर के रूप में परिपक्व हुए हैं। मेरा मानना है कि उसने सालों में अपने खेल में कुछ जोड़ा और हर साल बेहतर हो रहा है। मैंने इतने सालों में देखा कि उसने हमेशा अपना सर्वश्रेष्ठ करने की कोशिश की है।'