- एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट 2022
- भारतीय टीम का विजयी आगाज
- भारत ने पाकिस्तान को दी शिकस्त
रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने एशिया कप 2022 में विजयी आगाज किया। भारत ने रविवार को बाबर आजम के नेतृत्व वाली पाकिस्तान टीम को रोमांचक मैच में 5 विकेट से धूल चटाई। भारत को 148 रन का लक्ष्य मिला, जिसे उसने 5 विकेट के नुकसान पर 2 गेंद बाकी रहते हासिल किया। दुबई इंटरनेशल स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिले। भारतीय टीम एक समय 89 रन पर चार बड़े विकेट गंवा जूझ रही थी और मैच हाथ से फिसलता दिख रहा था। हालांकि, रवींद्र जडेजा (35) और हार्दिक पांड्या (नाबाद 33) के बीच पांचवें विकेट के लिए हुई 52 रन की साझेदारी ने कहानी पलट दी।
जीत के बाद रोहित ने दिया दमदार बयान
पाकिस्तान के खिलाफ जीत के बाद भारतीय कप्तान रोहित ने दमदार बयान दिया। उन्होंने कहा कि हमें विश्वास था कि अगर मैच अंत तक जाएगा तो भारतीय टीम जीतेगी। रोहित ने कहा, 'हम लक्ष्य का पीछा करते समय आधे रास्ते में जानते थे कि हम किसी भी स्थिति में जीत हासिल कर सकते हैं। हमें विश्वास था कि अगर मैच को अंत तक ले जाएंगे तो जीत हमारी ही होगी। जब आपको ऐसा यकीन होता है तो चीजें फिर रुकती नहीं हैं। यही स्पष्टता खिलाड़ियों में होना चाहिए ताकि वे अपनी भूमिकाओं को अच्छी तरह से जान सकें। यह जीत महत्वपूर्ण है। यह थोड़ा चुनौतीपूर्ण मैच था और यह सामान्य जीत से कहीं ज्यादा है।'
रोहित ने हार्दिक की जमकर की तारीफ
रोहित ने हार्दिक (25 रन देकर 3 विकेट) की जमकर सराहना की, जो गेंद और बल्ले से धमाल मचाने के कारण प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए। रोहित ने कहा, 'भारत के तेज गेंदबाजी आक्रमण ने पिछले एक साल में काफी लंबा सफर तय किया है। तेज गेंदबाजों ने खुद को अलग-अलग परिस्थितियों के बखूबी ढाला है। हार्दिक वापसी के बाद से लगातार छाप छोड़ रहे हैं। जब वह टीम का हिस्सा नहीं थे तो उसने अपने शरीर और फिटनेस पर काफी काम किया, जिसका परिणाम नजर आ रहा है। अब वह आसानी से 140 किलोमीटर प्रति घंटे से अधिक की रफ्तार से गेंदबाजी करने में सक्षम है। उनकी बैटिंग की क्वालिटी तो हम सभी जानते ही हैं।'
यह भी पढ़ें- Asia Cup 2022: न चला रोहित का PAK के खिलाफ बल्ला, फिर भी बने T-20 में टॉप 'रनबंटोरू' बैट्समैन