- बाबर आजम ने भारत के खिलाफ केवल 10 रन बनाए
- पाकिस्तान को भारत के हाथों पांच विकेट की शिकस्त झेलनी पड़ी
- बाबर आजम ने बताया कि उनकी टीम से कहां चूक हुई
दुबई: पाकिस्तान को रविवार को एशिया कप 2022 के दूसरे मैच में चिर-प्रतिद्वंद्वी भारत के हाथों दो गेंदें शेष पांच विकेट की करारी शिकस्त झेलनी पड़ी। दोनों टीमें पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप के बाद आमने-सामने हुई थीं। दुबई में खेले गए मुकाबले में पाकिस्तान को पहले बल्लेबाजी का न्योता मिला और पूरी टीम 147 रन पर ऑलआउट हो गई। जवाब में भारत ने 19.4 ओवर में 5 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल किया। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने अपनी टीम की गेंदबाजों की तारीफ और साथ ही बताया कि उनकी टीम से कहां चूक हुई।
मैच के बाद बाबर आजम ने कहा, 'निश्चित ही, हमने जिस प्रकार मैच की शुरुआत की। हमने कम से कम 15 रन कम बनाए। मुझे अपने गेंदबाजों पर गर्व है कि उन्होंने शानदार गेंदबाजी की। जिस तरह दहानी ने गेंद व बल्ले से प्रदर्शन किया, वो तारीफ के काबिल है, लेकिन हम आज मैच नहीं खत्म कर सके।' पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम का रविवार को दिन अच्छा नहीं बीता। वो टीम को अच्छी शुरूआत दिलाने में सफल नहीं रहे।
पाकिस्तान को उम्मीद थी कि उसे कप्तान बाबर आजम से एक शानदार शुरूआत मिलेगी, लेकिन ऐसा नहीं हो सका। भुवनेश्वर कुमार की बाउंसर पर बाबर आजम ने शॉर्ट फाइन लेग में अर्शदीप सिंह को आसान कैच थमा दिया। बहरहाल, पाकिस्तान के गेंदबाजों ने मैच में जान फूंक दी और इसे बेहद रोमांचकारी मुकाबला बनाया। पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मांसपेशियों के खिंचाव से परेशान नजर आए। पाकिस्तान ने ऐसे में आखिरी ओवर की जिम्मेदारी बाएं हाथ के स्पिनर मोहम्मद नवाज को सौंपी।
मोहम्मद नवाज ने आखिरी ओवर में पहली गेंद पर रवींद्र जडेजा को बोल्ड कर दिया। इसके बाद अगली दो गेंदों में उन्होंने केवल एक रन ही दिया। चौथी गेंद नवाज ने शॉर्ट डाली, जिस पर हार्दिक पांड्या ने लांग ऑन के ऊपर से छक्का जमाकर भारत की जीत पर मुहर लगाई। बाबर आजम ने कहा, 'आखिरी ओवर नवाज को देने का आईडिया यह था कि हम अंत तक जाना चाहते थे ताकि पता कर सकें कि क्या करना है। आईडिया था कि भारत पर दबाव बनाएंगे। मगर हार्दिक पांड्या ने शानदार खेल दिखाकर बाजी पलट दी।'
बाबर आजम ने डेब्यू करने वाले 19 साल के तेज गेंदबाज नसीम शाह की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा, 'नसीम शाह काफी युवा गेंदबाज हैं, लेकिन गेंदबाजी अच्छी की और काफी आक्रमकता भी दिखाई।'