- 36 वर्षीय रॉस टेलर को है खुद के टी20 विश्व कप 2021 में खेल पाने पर संदेह
- 150 दिन के अंतराल के बाद सीपीएल में गयाना अमेजन वॉरियर्स के लिए खेलते आएंगे नजर
- शोएब मलिक की गैरमौजूदगी में अहम हो गई है उनकी भूमिका
नई दिल्ली: न्यूजीलैंड के स्टार बल्लेबाज रॉस टेलर ने कहा कि उन्हें नहीं पता कि वह अगले साल भारत में होने वाले टी20 विश्व कप में खेल सकेंगे या नहीं। आईसीसी ने इस साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाला टी20 विश्व कप कोरोना वायरस महामारी के कारण स्थगित कर दिया जो 2022 में होगा। भारत में अगले साल टी20 विश्व कप यथावत रहेगा।
इस साल फरवरी में 100 टी20 मैच खेलने वाले न्यूजीलैंड के पहले खिलाड़ी बने टेलर अगले साल 37 साल के हो जायेंगे। उन्होंने ईएसपीएन क्रिकइन्फो से कहा, 'पता नहीं। उम्र के साथ साथ आप सुस्त हो जाते हैं लेकिन आपका अभ्यास, अनुभव और दिमाग और अहम हो जाता है।'
कैरेबियाई प्रीमियर लीग खेलने गए टेलर ने कहा, 'सब कुछ अजीब है। जब मैं हाई स्कूल में था, उसके बाद से इतने लंबे समय तक क्रिकेट से दूर कभी नहीं रहा। पृथकवास और यह अब अटपटा है लेकिन जो है, सो है।' उन्होंने कहा, 'टी20 क्रिकेट हमें खचाखच भरे स्टेडियमों में खेलने की आदत है। खाली मैदान पर खेलना भी अजीब है लेकिन अब इसकी आदत डालनी होगी।'
टेलर गयाना अमेजन वॉरियर्स की टीम के हैं सदस्य
कैरेबियन प्रीमियर लीग 2020 में भाग लेने के लिए टेलर त्रिनिदाद में हैं। लीग का आयोजन जैव सुरक्षित वातावरण में 18 अगस्त से 20 सितंबर के बीच त्रिनिदाद में होना है। टेलर इस सीजन गुयाना अमेजन वॉरियर्स की ओर से खेलेंगे। टेलर आखिरी बार क्रिकेट खेलते हुए 13 मार्च 2020 को सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे मैच में खेलते नजर आए थे। उसके बाद से वो तकरीबन 150 दिन से प्रतिस्पर्धी क्रिकेट से दूर हैं। ऐसे में किसी भी खिलाड़ी के लिए दोबारा लय हासिल कर पाना मुश्किल होगा।
ऐसा रहा है सीपीएल में प्रदर्शन
रॉस टेलर सीपीएल में 2013, 2014, 2015 और 2018 में खेल चुके हैं। यह उनका पांचवां सीजन होगा। अब तक सीपीएल में उन्होंने कुल 36 मैच खेले हैं जिसकी 35 पारियों में 12 बार नाबाद रहते हुए 31.5 की औसत और 110 के स्ट्राइकरेट से 724 रन बनाए हैं। जिसमें पांच अर्धशतक शामिल हैं। सीपीएल में टेलर का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 70 रन है।
संभालनी होगी शोएब मलिक वाली जिम्मेदारी
इंग्लैंड दौरे के मद्देनजर शोएब मलिक के अपना नाम सीपीएल 2020 से वापस लेने के बाद टेलर के ऊपर अतिरिक्त जिम्मेदारी होगी। टेलर ने मलिक के बारे में कहा, शोएब मलिक का शानदार रिकॉर्ड है खासकर टी20 क्रिकेट में। सीपीएल में गुयाना के लिए भी उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया है। टीम में उनकी भूमिका एंकर की थी अब मुझे ये रोल अदा करना होगा।'
स्पिनर्स की होगी अहम भूमिका
सीपीएल 2020 में स्पिन गेंदबाजों की भूमिका के बारे में चर्चा करते हुए टेलर ने कहा, सभी टीमों के साथ अच्छे स्पिन गेंदबाज हैं। हम आशा कर रहे हैं कि पूरे टूर्नामेंट के दौरा स्पिन गेंदबाजी और रिवर्स स्विंग की बड़ी और अहम भूमिका रहेगी। पारंपरिक रूप से यहां गेंद ज्यादा स्पिन नहीं होती है इसलिए स्पिन ज्यादा महत्वपूर्ण होगी। दुनिया के कुछ सर्वश्रेष्ठ स्पिन गेंदबाज यहां हैं जिनका सामना करना बल्लेबाजों के लिए रोचक होगा। रॉस टेलर की टीम गयाना अमेजन वॉरियर्स अपना पहला मैच त्रिनबागो नाइट राइडर्स के खिलाफ 18 अगस्त को खेलेगी।
(एजेंसी इनपुट के साथ)